Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
12वीं में फेल बन गया अरबपति, अपने कर्मचारियों को एक झटके में बना दिया करोड़पति

12वीं में फेल बन गया अरबपति, अपने कर्मचारियों को एक झटके में बना दिया करोड़पति

18 Sep 2024

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल एक गिरीश नाम के व्यक्ति है. जब गिरीश 12वीं कक्षा में फेल हुआ तो रिश्तेदार उसे रिक्शा चालक कहकर बुलाने लगे. लेकिन गिरीश ने कभी जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी और आगे की पढाई जारी रखी. कड़ी मेहनत के बाद उन्हें एक आईटी कंपनी एचसीएल में पहली नौकरी मिल गई. जिसके बाद वे भारत की बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ज़ोहो में लीड इंजीनियर बन गए. आज गिरीश के पास 53,000 करोड़ रुपये की कंपनी की जिम्मेदारी हैं. बता दें कंपनी का नाम है फ्रेशवर्क्स है. इस कंपनी का नाम SaaS इंडस्ट्री में बहुत ऊंचा है. इसका नाम इतना ऊंचा कि यह कंपनी अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक में लिस्ट है. वहीं 9 फरवरी 2024 तक कंपनी की नेट वर्थ 6.41 बिलियन डॉलर बताई गई है. साथ ही गूगल ने भी फ्रेशवर्क्स में निवेश किया हुआ है.

गिरीश की उम्र 49 वर्ष है और इनका पूरा नाम गिरीश मात्रुबूथम है. जोहो में लीड इंजीनियर बनने के बाद वे 7 साल तक उस कंपनी में अपनी सेवा देते रहे. इसके बाद 2007 में प्रोडक्ट मैनेजमेंट में वाइस प्रेजिडेंट तक पहुंचे. बता दें कि जोहो भी एक बड़ी SaaS कंपनी है. ऐसा माना जाता है कि ज़ोहो के विश्व प्रसिद्ध मैनेज्ड इंजिन को खड़ा करने में गिरीश मात्रुबूथम का बड़ा हाथ रहा. इस बीच मात्रुबूथम के जीवन में एक नई मुसीबत आ गई. जिसके बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई.

गिरीश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्हें ये कपंनी बनाने का खयाल आया था. बता दें कि जब वे 2009 में टेक्सॉस से काम कर रहे थे. वे अमेरिका से अपना सबकुछ समेटकर चेन्नई (भारत) में शिफ्ट हो रहे थे. उस दौरान गिरीश फ्लाइट पकड़कर चेन्नई तो आ गए लेकिन उनका समान पहुंचने में 70 दिन का समय लग गया था. उनके उस समान में 40 ईंच का एलसीडी टीवी भी था. जब उन्होंने सामान देखा तो वह टीवी टूटा हुआ था. लेकिन उनके पास उस टीवी का इंश्योरेंस था, जिससे उनको लगा कि उनका पैसा मिल जाएगा. इसके लिए गिरीश ने बीमा क्लेम किया ई-मेल लिखे और हर तरह से कंपनी से संपर्क किया, लेकिन नतीजा सही नहीं मिला.

इसके चलते मात्रुबूथम गुस्से में थे और बदला लेने की सोच रहे थे. उन्होंने अपनी इस समस्या को एक ऑनलाइन फोरम पर डाल दिया. जब ये मुद्दा गर्म हुआ तो अगले ही दिन टीवी बनाने वाली कंपनी के प्रेसीडेंट आए और गिरीश से माफी मांगी. जिसके बाद उनका पैसा उन्हें वापस मिल गया. इस दौरान गिरीश को लगा कि उनकी तरह बहुत सारे ग्राहक रोज परेशान होते होंगे. वहीं कंपनी का कहना है कि उन तक हर ग्राहक की शिकायत नहीं पहुंचती. यदि कंपनी को सभी ग्राहकों की समस्या एक ही जगह पर मिल जाए तो स्थिति बेहतर हो सकती है. इन सब बातों को दिाग में रखकर गिरीश ने एक कंपनी बनाई जो लोगो की इस समस्या का हल करती है.

यही से गिरीश की किस्मत बदली और उन्होंने ज़ोहो की नौकरी छोड़कर 700 स्क्वेयर फुट एरिया किराये पर लिया. यह एक वेयरहाउस था, जिसमें उनके साथ 6 लोगों की टीम भी शिफ्ट हुई. इसके बाद अक्टूबर 2010 में उन्होंने फ्रेशडेस्क (Freshdesk) की स्थापना की. समय के साथ गिरीस की कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ साल बाद कंपनी के पास 125 देशों के 1 लाख से क्लाइंट हो गए थे. वहीं 2020 में कंपनी ने पहली बार 1500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बनाया. क्लाइंट बढ़कर 2 लाख हो गए. अब समय था कि कंपनी और ऊंची उड़ान भरे. इसी वर्ष अमेरिकी एक्सचेंज नैस्डैक पर कंपनी की लिस्टिंग हुई. वहीं इसके शेयर अपने ऑफरिंग प्राइस 36 डॉलर से 21% ऊपर खुला और निवेशकों ने काफी पैसा बनाया. इसके साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों को शेयर दिए थे. जिससे कंपनी के 500 कर्मचारी करोड़पति बन गए है.

TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X