- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
झारखंड में JMM के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनको गिरफ्तार कर लिया. हेमंत सोरेन पर कथित मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. जिससे उनकी गिरफ्तारी हुई है. लेकिन वो अकेले मुख्यमंत्री नहीं हैं जिन पर ED की तलवार लटक रही है. हेमंत सोरेन के अलावा कई और राज्यों के मुख्यमंत्री भी हैं जिन पर ED की जांच जारी है. तो आइए जानते है कि इसमें किन मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल है.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के ED का समन
ED की रडार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री भी है. अरविंद केजरीवाल भी ED के जांच के दायरे में है. इसके साथ ही ED ने पूछताछ के लिए 5 समन भी जारी किया है. लेकिन अरंविद केजरीवाल एक बार भी पेश नहीं हुए है. वहीं बीच-बीच में मुख्यमंत्री के गिरफ्तारी की भी अफवाहें भी उड़ती रही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली शराब नीति मामले में ED जांच कर रही है.
CM विजयन-CM जगनमोहन भी ED की रडार पर
ED की रडार पर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भी है. बता दें कि इन पर भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक 1995 के एक मामले में ED प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच कर रही है. इसके साथ ही आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री भी ED की जांच में जद है. वाई एस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ भारती सीमेंट्स के आर्थिक मामलों को लेकर ED की जांच चल रही है.
कांग्रेस के इन नेताओं पर ED की तलवार
वहीं इस लिस्ट में तेलंगना के मुख्यमंत्री का भी नाम आता है. बता दें कि तेलंगना में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है. जिसमें पहली बार रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. इन पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी ED की तलवार लटक रही है. इन पर मनी लॉन्ड्रिंग के तीन अलग-अलग मामलों की जांच ED कर रही है. इस लिस्ट में कांग्रेस के ही कद्दावर नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी नाम शामिल है. इन नेताओं के खिलाफ भी जांच चल रही है.
TNP न्यूज़ से Dimple yadav की रिपोर्ट.