- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Lawrence Bishnoi : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जब भी जिक्र आता ही लोगों के कान खड़े हो जाते है. क्योंकि जब से बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी है. तो यह सुर्खियों में बनें रहेते है. हाल ही में बिश्नोई गैंग का ताजा मामला भी सामने आया है. जिसको लेकर लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. दरअसल ED ने गैंगस्टर बिश्नोई के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है. जिसमें जांच एजेंसीयों ने हरियाणा और राजस्थान में 13 जगहों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है.
मनी लॉन्डिंग मामले में हो रही छापेमारी
दरअसल कई राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज केसों में लॉरेंस बिश्नोई और उनके साथी गोल्डी बराड के खिलाफ ईडी पता लगाया कि कैसे गैंगस्टर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं और कैसे वह अवैध धन का इस्तेमाल करते हैं. और ड्रग्स का पैसा भारत से बाहर विदेशों में भेजा जा रहा है. जिसके बाद जांच एजेंसी ने दोनों गैंगस्टरों के सहयोगी और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है.
ईडी और एनआईए का एक्शन मोड
वहीं लॉरेंस बिश्नोई अभी जेल में बंद है, लेकिन वह जेल के अंदर रहते हुऐ भी ऐसे अपराध को लगातार अंजाम देते आया है. और देखने वाली बात तो ये है कि ऐसे गैंगस्टर जुर्म करने के बाद भी सोशल मीडिया पर अपने गुनाह को कबूल भी कर लेता है. हालांकि इस पर रोक कैसे लगाई जाए यह एक बडा सवाल है. बिश्वोई लगातार जेल में रहने के बावजूद भी अपराध को अंजाम दे रहा है. यह प्रशासन को एक खुली चुनौती है. इसके चलते अब ईडी और एनआईए हरकत में आ गई है. जिसमें दोनों ही एक्शन मोड पर हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.