- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. हर तरफ सिर्फ गौरी खान की ही चर्चा की जा रही है. गौरी खान धोखाधड़ी के मामले में विवादों में घिर गई है. दरअसल गौरी खान लखनऊ में स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर हैं. इस कंपनी पर निवेशकों और बैंकों से करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. जिस पर ईडी (Enforcement Directorate) गौरी खान से पूछताछ करने की तैयारी करने की तैयारी में है.
पैसों की हेराफेरी करने के आरोपों के बीच गौरी खान
एक रिपोर्ट्स के मद्देनजर, किंग खान की पत्नी गौरी खान पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया गया है. जिसके चलते ईडी की नजरें गौरी खान पर टिकी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गौरी खान को नोटिस जारी करने के लिए ED प्रवर्तन मुख्यालय से इजाजत लेने की तैयारी कर रही है. ये इजाजत मिलने के बाद ईडी गौरी खान से पूछताछ करना शुरू करेगी.
ED की रडार पर गौरी खान
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कई चीजों की जांच करने में लगे हैं. जिसमें तुलसियानी कंपनी ने गौरी खान को ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद कितना भुगतान किया था? राशि को कैसे वितरित किया गया ? इतना ही नहीं सामने तो ये भी आ रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के बीच क्या समझौते किये गए थे इसकी पूरी जानकारी दस्तावेज के साथ गौरी खान से ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म Dunki ने मारी बाजी, ‘Salaar’ को लगा तगड़ा झटका
जानें क्या है पूरा मामला
तुलसियानी ग्रुप लखनऊ में स्थित एक परियोजना है. इस प्रोजेक्ट में साल 2015 में जसवन्त शाह ने 85 लाख रुपये में एक फ्लैट खरीदा था. जिसके बाद भी इस कंपनी ने जसवन्त को फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया और तो और कंपनी ने जसवन्त का पैसा भी वापस नहीं लौटाया. अब इस मामले को लेकर जसवन्त शाह ने तुलसियानी कंपनी के तमाम निर्देशक पर मामला दर्ज कराया है. जिसके अंदर अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और गौरी खान शामिल है
हालांकि इस केस की शिकायत करते हुए जसवन्त शाह ने गौरी खान पर भी आरोप लगाये हैं. वहीं गौरी इस कंपनी के प्रोजेक्ट को प्रमोट करती रही है जिसके भरोसे पर उन्होंने फ्लैट को खरीदा था. अब देखना ये है कि आखिर कब तक किंग खान की पत्नी से ईडी पूछताछ करती है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.