- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
PM Modi on Japan Earthquake: जापान में आए भूकंप के बाद पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए पीएम मोदी ने अपना दुख और संवेदना जताई है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत जापान के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है. हाल ही में जापान में आए भूकंप से भारी तबाही देखने को मिली है. इस नए साल की शरूआत से ही जापान में लगातार 155 भूकंप के झटके आए हैं.
भूकंप के चलते अब तक 94 लोगों की मौत
वहीं जापान में दो भूकंपों की तीव्रता 7.6 दर्ज और दूसरा झटका 6 की तीव्रता से दर्ज किया गया है. बाकी 153 झटकों की तीव्रता 3.0 से अधिक मापी गई थी. लेकिन 7.6 और 6 की तीव्रता से आए जोरदार भूकंप ने जापान की कई इमारतें जमींदोज कर दी हैं. सुत्रों की मानें तो इस भूकंप के चलते अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है. शहरों से लेकर गांव समेत कसबों की कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं इस भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई हैं
हम जापान के साथ एकजुटता से खड़े हैं : पीएम मोदी
हालांकि जापान में आए भूकंप को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि, “1 जनवरी को जापान में आए भूकंप के बारे में सुनकर मै बहुत ही दुखी और चिंतित हूं.” पीएम मोदी के इस पत्र में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि “जापान के इस भीषण भूकंप में अपनी जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवार के लिए मै अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हमारा पूरा देश जापान और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”
जापान में हाल ही में आए भूकंप के बाद PM मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पत्र लिखा है और गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जापान के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2024
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/J8aOXuf8Ac
जापान के कई क्षेत्रों में बिजली, पानी से लोग परेशान
बता दें कि जापान में नए साल के दिन से ही भूकंप के जोरदार झटके बराबर आ रहे हैं. वहीं जापान की समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि इस भूकंप से अब तक लगभग 94 लोगों की गई जान जा चुकी है साथ ही 464 लोग घायल हुए है. इतना ही नहीं इस घटना में 200 से अधिक लोग अभी लापता हैं. हालांकि खराब मौसम के चलते बचाव अभियान में बाधा आई है. वहीं जापान के इशिकावा क्षेत्र में लगभग 30,000 घरों में बिजली गुल है. दूसरी तरफ दो पड़ोसी क्षेत्रों में लगभग 89,800 घरों में पानी की परेशानी से लोग जूझ रहे हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.