- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Afghanistan Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप के लगातार तेज झटकों ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है. एक बार फिर अफगानिस्तान में सोमवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद देश में हाहाकार मंच गया है. लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र कि मानें तो अबकी बार भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. हांलाकि इस बार भूकंप आने से किसी का कोई नुकसान तो नही हुआ है. लेकिन फिर भी देश में दहशत बनी हुई है. आपको बता दें इससे कुछ महीनों पहले भी यंहा भूकंप आ चूका है. पिछली बार कि अगर बात करें तो भूकंप की गती इस बार के मुकाबले ज्यादा थी.
अगर किसी इलाके में रोजाना छोटे और बडे भूकंप का आने जाने लगा रहता है. तो इससे पता चलता है कि उन इलाकों में भूकंपीय खतरा बडा है. वही नेपाल मे भी 3 नवंबर की देर रात को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे यहां भूकंप क तीव्रता 6.4 तक दर्ज की गई थी. जिसमें लगभग 128 लोगों की मौतें और तकरीबन 1000 लोगों के घायल होनें कि खबर सामने आई थी.
जान-माल का कोई नुकसान नही
कल देर रात तकरीबन 3 बजे के करीब ये भूकंप के झटके महसूस किये गये थे जब लोगं गहरी नींद में रोये हुऐ थे तब लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. भूकंप की तीव्रता कम होने कि वजह से लोगों का कोई नुकसान नही हुआ है.
यह भी पढ़ें: Pm Modi Rajasthan Election : राजस्थान में बोले पीएम मोदी, सनातन पर भी दिया बयान
कितने लोगों की हुई थी मौत
अफगानिस्तान में ये पहली बार नहीं, यहां भूकंप आने का सिलसिला चालता ही रहता है. बता दें इससे पहले यहां, भूकंप पिछले महीने अक्टूबर में आया था. जो करीब 6 तीव्रता कि गती से दर्ज किया गया था. जिसके बाद तेज झटकों कि वजह से लोगो का भारी नुकसान हुआ था. इस भूकंप से हजारों लोगों के घर निस्तो नाबूद हो गये थे, जिसमें चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
आखिर क्यों आता है भूकंप
जब भी भूकंप कि बात आती तो लोग सोच में पड जाते है कि आखिर भूकंप क्यों आते हैं. दरअसल हमारी पृथ्वी 7 अलग- अलग प्लेटो से मिलकर बनी है, पृथ्वी के नीचे प्लेट्स मौजूद होते है. जो पृथ्वी के नीचे घूम- घूम कर चक्कर लगाते है. जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकते हैं तो धरती पर भूकंप के झटके महसूस किये जाते है.