- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
बाजार में डीएपी तथा एनपीके आदि खाद की मांग चरम पर है, क्योंकि यह समय रवी की फसल की बुवाई का है। हर किसान डीएपी के लिए सहकारी समितियों पर लाइन लगाकर सारे सारे दिन इंतजार करता है परंतु उसके पल्ले कुछ नहीं पड़ रहा है। इसी का फायदा उठाकर आपदा में अवसर तलाश रहे कुछ दुकानदार किसानों को मूर्ख बनाने से भी पीछे नहीं है रहे हैं। यह शातिर दुकानदार किसानों को डीएपी के भाव में जैविक डीएपी बेच रहे हैं। गौरतलाप है की डीएपी का सरकारी बिक्री मूल्य 1350 रुपए प्रति बोरी है जबकि दुकानदारों को प्रतिबोरी डीएपी ₹1400 से ज्यादा नहीं वेचनी चाहिए। इसके अलावा जैविक डीएपी की कीमत ₹320 प्रतिबोरी है परंतु दुकानदार किसानों को मूर्ख बनाकर डीएपी के नाम पर ₹1400 में जैविक डीएपी खाद बेच रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद एडीओ ने मारा छापा
सूचना मिलने के बाद ब्लॉक किशनी में तैनात एडीओ कृषि नरेश राठौर ने क्षेत्र के ग्राम लैगाँव स्थित श्याम खाद बीज भंडार पर छापा मारा और जैविक डीएपी जिसकी कीमत बाजार में ₹320 से अधिक नहीं है को ₹1400 में बेचते पकड़ लिया। इसके अलावा दुकानदार के पास स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर, जैविक डीएपी खाद का बिल तथा पोटाश का बिल भी मौजूद नहीं मिला। नरेश राठौर ने सारी सूचना एकत्र कर जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के पास अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दी गई।