- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चुक मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. संसद में सुरक्षा चूक मामले को लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच लगातार बयानबाजी हो रही थी. इसी के बीच अब राहुल गांधी का बयान भी सामने आ ही गया. जिसमें राहुल गांधी ने कहा की ये घटना महंगाई और बेरोजगारी के चलते हुई है. उन्होंने कहा कि “ऐसा क्यों हुआ है? देश का बड़ा मुद्दा सिर्फ बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों की वजह से युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. तो इस घटना का कारण बेरोजगारी है”
सुरक्षा चूक मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे
जिसके बाद तो विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी को घेरती नजर आ रही हैं. इसी बीच संसद की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की “यह एक गंभीर मामला है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. हमनें सदन में कितनी बार बोला है कि केंद्रीय गृह मंत्री आकर बयान दें लेकिन वो वहां आना ही नही चाहते, वह क्यों वह अपना बयान नहीं देना चाहते? क्या यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है.
#WATCH दिल्ली: संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे (इस घटना का) कारण बेरोजगारी और महंगाई है।" pic.twitter.com/ap17CnYYle
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2023
7 दिन की पुलिस रिमांड पर ललित झा
बता दें कि संसद में उल्लंघन मामले का मास्टरमाइंड ललित झा को कोर्ट ने 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. ललित ने गुरुवार को पुलिस थाने पहुंच सरेंडर कर दिया था. हालांकि जिस दिन ये घटना हुई उसी दिन से वह फरार था. वहीं लोकसभा में कार्यवाही के दौरान सदन में कूदने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने उसी दिन अपनी गिरफ्त में ले लिया था. साथ ही संसद के बाहर प्रदर्शन कर रही एक महिला समेत दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बीजेपी सांसद प्रताप सिन्हा के जरिए 2 युवकों को मिला था पास
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों ने खुलासा बड़ा खुलासा किया है. इन आरोपियों ने लोकसभा में कूदने से पहले एक योजना बनाई थी जिसमें इन्होंने खुद को आग लगाने का विकल्प चुना था. लेकिन बाद में इसे रद कर दिया गया.
बता दें कि सदन के भीतर सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो युवकों को बीजेपी सांसद प्रताप सिन्हा के जरिए पास मिला था. इसी को मुद्दा लेकर विपक्ष पार्टीयां बीजेपी पर लगातार हमला कर रहा है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.