- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
आपने अपने जीवन में कम से कम एक बार तो मेफ्टाल स्पास (Meftal Spas) ज़रूर खाई होगी। दर्दनिवारक के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली यह दवा लगभग हर घर में इस्तेमाल की जाती है। यह बहुत ही आम और पॉपुलर पेन किलर है। पीरियड्स के दौरान होने वाली दर्द, दांत दर्द, मांसपेशियों और आर्थराइटिस जैसे दर्द से राहत दिलाने में इसका बड़ा हाथ होता है। भारत की फार्माकोपिया आयोग (Indian Pharmacopoeia Commision) ने इस दवाई को लेकर अलर्ट जारी किया है। IPC ने कहा कि मेफ्टाल में मौजूद मेफेनैमिक एसिड पाया जाता है जो खतरनाक साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है। इसके सेवन से DRESS सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी हो सकती है। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर ही मेफ्टाल खाएं।
यह भी पढ़ें - तमिलनाडु में भीषण बारिश से हालत बदतर, स्कूल-कॉलेज बंद
मेफ्टॉल को लेकर दी चेतावनी
मेफ्टाल को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। बता दें कि सरकार ने दवाई को लेकर डॉक्टर और मरीजों को इससे होने वाले रिएक्शन पर ध्यान देने की बात कही है। इसके साथ ही दवाई के चलते किसी भी तरह के असामान्य लक्षण होने पर तुरंत IPC की वेबसाइट पर सूचित करने का सुझाव भी दिया है। जरूरत से ज्यादा इस दवाी का सेवन आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। जिस कारण से सरकार ने ये एडवाइज़री जारी की है वो है ड्रेस सिंड्रोम (Dress Syndrome) जिसका मतलब है दवाई का रिएक्शन। मेफ्टाल के इस्तेमाल से करीब दो महीनों तक ड्रेस सिंड्रोम देख जा सकता है। इसलिए भारत सरकार ने एडवाइज़री जारी की है, ताकि मेफ्टाल के इस्तेमाल से होने वाले रिएक्शन पर नज़र रखी जा सके।
क्या है Dress Syndrome?
DRESS सिंड्रोम का पूरा नाम ड्रग रैश विद इओसिनोफिलिया एंड सिस्टमैटिक सिमटम्स सिंड्रोम है। यह दवाई के कारण होने वाली एलर्जी है। ये एलर्जी इम्यून सिस्टम के दवाई के साथ रिएक्ट करने की वजह से होता है। इसके सेवन से 2 से 8 हफ्ते में एलर्जी के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके कारण त्वचा पर लाल रंग के चकते, बुखार खून से जुड़ी परेशानी या फिर लिम्फैडेनोपैथी जैसी परेशानी हो सकती है। अपनी मर्जी से इस दवाई को न खाएं, एंव जरूरत से ज्यादा और गलत इस्तेमाल न करें।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट