- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
एंकर रीड अमरोहा जनपद के ब्लॉक मंडी धनौरा मे
शनिवार को तहसील सभागार मे जिलाधिकारी नीधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना और जल्द से जल्द निस्तारण के दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आइजीआरएस सरकार की प्राथमिकता मे शामिल है जो कि चेक किए जाने पर आख्या ठीक से अपलोड नहीं की जा रही है और शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक नहीं किया जा रहा है। बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी सुधार नहीं हो रहा है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि जिन ग्राम पंचायत में जिस विभाग की ज्यादा शिकायत आ रही हैं वहां पर विभागीय अधिकारी स्वयं कैंप आयोजित कर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करें और उसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमे से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। व शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने के लिए शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी चंद्रकांता, परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप, तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वेताभ भास्कर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।