- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Delhi Excise Policy Case: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर कोर्ट से बड़ा झटका दिया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. हालांकि इससे पहले भी कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था. जिसके बाद कोर्ट ने 11 दिसंबर को भी सुनावाई करते हुए न्यायिक हिरासत 10 दिनों के लिए और बढ़ा दिया.
बता दें कि संजय सिंह आप पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी हैं. वहीं ED ने उनको 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. इस केस में पैरवी कर रहे संजय सिंह के वकील ने कोर्ट में जमानत अर्जी दी थी. जिस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया था. हालांकि कोर्ट ने अब संजय सिंह की न्यायिक हिरासकत में इजाफा करते हुए 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था.
आदालत के आदेश पर जांच एजेंसी
कोर्ट ने (शुक्रवार) सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया है. जिसके बाद उनकी याचिका को खारिज कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने जांच एजेंसी को भी आदेश देते हुए कहा कि वह अपनी सभी चार्जशीट को 23 दिसंबर तक आरोपी के वकील को दें. जिसके बाद 10 जनवरी को इस मामले के लिए सुनवाई की जाएगी.
जांच एजेंसी का शिकंजा आप पर लगातार तेज
हालांकि आज कोर्ट में सुनवाई के बाद आप नेता संजय को 10 जनवरी तक जेल में ही रहना पड़ेगा. दिल्ली की आबकारी नीति मामले में आप पार्टी पर ईडी का शिकंजा कसता दिन ब दिन तेज हो रहा है. इस मामले को लेकर अब तक सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं. वहीं दिल्ली के CM केजरीवाल को भी ईडी की तरफ से दो समन जारी किए जा चुके हैं. जिसके बाद भी अरविंद केजरीवाल ने अपनी पेशी नहीं दी है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.