Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Delhi Air Pollution : बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार

Delhi Air Pollution : बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार

19 Sep 2024

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में  मौसम बदलने के चलते धुंध की परत छाई हुई है. शहर में वायु कि गुणवत्ता बहुत ‘खराब’ बनी हुई है. कई रोज से दिल्ली में  में प्रदूषण बहुत बुरी तरिके के छाया हुआ है, हालांकि, कल (27 नवंबर) को हुई बारिश के चलते हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. जिसमें मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने रात 8.30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक

वही मौसम विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि बारिश कि वजह से हवा में सुधार देखने को मिला है. बारिश के चलते हवा की गति पहले से सुधरकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई, जिससे हवा में मौजूद प्रदूषक कम हुआ है. कल रात दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 10 बजे 387 हो गया, जो शाम चार बजे 395 था. और सुबह नौ बजे 400 से बेहतर होकर सामने आया है. किसी भी समय वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले 24 घंटों में ली गई रीडिंग का औसत है.

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: 40 मीटर हो चुकी है वर्टिकल ड्रिलिंग, कुछ देर में आ सकती है खुशखबरी, पीएम मोदी ने की अपील

आखिर कितना AQI खतरनाक है?

अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के विभिन्न स्तरों की बात करें तो 0 से लेकर 50 के बीच का AQI अच्छा रहता है और वही 51 से 100 के बीच अच्छा नही माना जाता है. तो वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 401 से 500 के बीच पहुंचता है तो इसे बेहद खतरनाक माना जाता है और यह ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में राजधानी के वायु प्रदूषण में योगदान 31 से 51 प्रतिशत रहा. इसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती की है और बायोमास जलाने की बढ़ती घटनाओं को रोकने का आदेश दिया है.

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक प्रदूषण का स्तर प्रदूषण का स्तर दिल्ली के कई इलाको 300 से उपर दर्ज किया गया था. हालांकि आज सुबह 8 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 365  दर्ज किया गया. वही अगर बीते सप्ताह कि बात कि जाए तो रविवार को 395, शनिवार को 389, शुक्रवार को 415, गुरुवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365, सोमवार को 348 दर्ज किया गया था, राजधानी दिल्ली में धुंध धीरे- धीरे धुंद छा रही है. अगर जल्दी ही कुछ नही हुआ तो लोगों का सांस लेना बेहाल हो जाएंगा.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X