- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने के चलते धुंध की परत छाई हुई है. शहर में वायु कि गुणवत्ता बहुत ‘खराब’ बनी हुई है. कई रोज से दिल्ली में में प्रदूषण बहुत बुरी तरिके के छाया हुआ है, हालांकि, कल (27 नवंबर) को हुई बारिश के चलते हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. जिसमें मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने रात 8.30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक
वही मौसम विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि बारिश कि वजह से हवा में सुधार देखने को मिला है. बारिश के चलते हवा की गति पहले से सुधरकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई, जिससे हवा में मौजूद प्रदूषक कम हुआ है. कल रात दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 10 बजे 387 हो गया, जो शाम चार बजे 395 था. और सुबह नौ बजे 400 से बेहतर होकर सामने आया है. किसी भी समय वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले 24 घंटों में ली गई रीडिंग का औसत है.
आखिर कितना AQI खतरनाक है?
अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के विभिन्न स्तरों की बात करें तो 0 से लेकर 50 के बीच का AQI अच्छा रहता है और वही 51 से 100 के बीच अच्छा नही माना जाता है. तो वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 401 से 500 के बीच पहुंचता है तो इसे बेहद खतरनाक माना जाता है और यह ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में राजधानी के वायु प्रदूषण में योगदान 31 से 51 प्रतिशत रहा. इसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती की है और बायोमास जलाने की बढ़ती घटनाओं को रोकने का आदेश दिया है.
#WATCH दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। शहर में समग्र वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
(ड्रोन वीडियो सिग्नेचर ब्रिज से सुबह 7:40 बजे लिया गया है।) pic.twitter.com/3ctXavkwX8
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक प्रदूषण का स्तर प्रदूषण का स्तर दिल्ली के कई इलाको 300 से उपर दर्ज किया गया था. हालांकि आज सुबह 8 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 365 दर्ज किया गया. वही अगर बीते सप्ताह कि बात कि जाए तो रविवार को 395, शनिवार को 389, शुक्रवार को 415, गुरुवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365, सोमवार को 348 दर्ज किया गया था, राजधानी दिल्ली में धुंध धीरे- धीरे धुंद छा रही है. अगर जल्दी ही कुछ नही हुआ तो लोगों का सांस लेना बेहाल हो जाएंगा.