Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सांस लेना हुआ मुश्किल

19 Sep 2024

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. जिससे लोगों का सांस लेना बेहाल हो रहा है  शुक्रवार को AQI 405 दर्ज किया गया, जो 419 से थोड़ा ही कम था. दरअसल दिवाली के बाद प्रदूषण कम होने का नाम ही नही ले रहा है. जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आखों में जलन और गले में खराश की परेशानियां बढ़ती ही जा रही रही है.

IIT दिल्ली में AQI 407 दर्ज

एक रिपोर्ट के मुताबिक, (18 नवंबर) यानी आज सुबह का औसत AQI 398 के दर्ज किया गया. कई इलाकों में धुंध इतनी ज्यादा बढ चुकी है की पास का दिखाई देना भी मुश्किल हो गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 438 दर्ज किया गया है, जो गंभीर रुप में फैलता जा रहा है. जिसमें कुछ क्षेत्रों का बहुत बुरा हाल है. जिसमें लोधी रोड AQI 372 बहुत खराब मात्रा में है. मथुरा रोड में AQI 339 है. IIT दिल्ली के क्षेत्र में AQI 407 दर्ज किया गया है, जबकि पूसा में ये AQI 398 दर्ज हुआ है जो समाज के लिए बहुत नुकसान दायक साबित हो रहा है.

2018 में कराई थी कृत्रिम वर्षा

एक रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने 24 नवंबर के आस-पास दिल्ली के ऊपर बादलों का जमघट का अनुमान किया. ऐसे में वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं दिख रहा. तो कृत्रिम वर्षा को हरी झंडी दी जानी चाहिए. हांलाकि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम वर्षा कराने की योजना पांच वर्ष पहले 2018 में बनाई गई थी. उस वक्त इसे लेकर पूरी तैयारीयां भी कि गई थी.

यह भी पढ़ें:  Aditya Thackeray FIR: उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे समेत तीन नेताओं पर FIR दर्ज

प्रदूषण को लेकर IIT Kanpur ने दिया प्रस्ताव

आइआइटी कानपुर ने इस मामले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और दिल्ली के उपराज्यपाल को अलग-अलग प्रस्ताव पेश कियें. माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में वायु की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है.

खर्च होंगे 50 लाख रुपये

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय मुताबिक, कृत्रिम वर्षा कराने पर तकरीबन 50 लाख रुपये खर्च होंगे.  कृत्रिम वर्षा में इस्तेमाल होने वाले विशेष तरह का मॉडीफाइड विमान आइआइटी कानपुर के पास है, जिसका वह अपने शोध में इस्तेमाल करता है. कृत्रिम वर्षा कराने के लिए विमान का ईंधन, बादलों के बीच छिड़के जाने वाले रसायन, पायलट की फीस शामिल हैं. आपको बता दें इससे पहले ऐसा विशेष विमान सिर्फ इसरो के पास हुआ करता था. लेकिन अब आइआइटी कानपुर ने ऐसा विमान खरीद लिया है.

कैसे होती है कृत्रिम वर्षा

IIT कानपुर के विज्ञानी कि मानें तो कृत्रिम वर्षा के लिए आसमान में पहले से मौजूद बादलों में सिल्वर आयोडाइड, सूखे बर्फ और नमक को फैलाया जाता है. जिसकी वजह से रासायनिक क्रिया होती है और आसमान में मौजूद बादल घटा का रुप ले लेते है. जिसकी वजह से आसमान बरसने लगते है. इसे गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को निपटने में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X