- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajendra Pal Gautam: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिख रही है. क्योंकि इस बीच उनकी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल ने भगवान राम को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है. जिसका बीजेपी के नेता जमकर विरोध करते नजर आ रहे है. दरअसल दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भगवान राम और मंदिरों में न जाने वाले बयान को लेकर घमासान छिड गया है. जिसमें अब BJP ने इस मामले को लपक लिया है. इस बयान को लेकर बीजेपी, अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल रही है.
केजरीवाल तुष्टीकरण की राजनीति करते है - BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
इस बयान को लेकर BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर हमला बोला है. जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुऐ कहा कि पूरा देश प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा कर रहा है. जिसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है. वहीं अरविंद केजरीवाल की पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदू धर्म को अपमानित किया है. जिससे पूरे हिंदूवाद को दर्द हो रहा है. उनका यह भी कहना हैं. कि उन्हें आज तक समझ में नहीं आया कि अरविंद केजरीवाल या आम आदमी पार्टी को भव्य राम मंदिर बनने से क्या दिक्कत है? अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आखिर आप नेता हिंदुओं का अपमान क्यों करते हैं? जिसके बाद उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुऐ कहा कि केजरीवाल तुष्टीकरण की राजनीति करना बंद करें साथ ही राजेंद्र पाल गौतम पर कार्यवाई कर उन्हें अपनी पार्टी से बाहर करें
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का अरविंद केजरीवाल पर हमला
अब BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का इतना कहना था कि फिर तो बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया भी चुक नही रह पाए जिसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोल दिया, उन्होंने भगवान राम और मंदिरो ने ना जानें वाली बात को रखते हुऐ कहा कि आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने मंदिरों और हिंदुओं को गाली दी है. वह लोगों को हिंदू धर्म और हिंदू देवताओं का करने की सलाह देते है. केजरीवाल ने अभी तक उन पर क्यों कार्यवाही नही की है? अभी तक क्यों उन्हें पार्टी नहीं निकाला गया है?
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.