- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े मानहानि के मामले को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय ने निचली अदालत से रिकॉर्ड तामील किया है. एलसीआर के आने के बाद ही इस मामले की विस्तृत सुनवाई की जाएगी.
राहुल गांधी पर लगा है मानहानि का आरोप
बता दें कि एक बयान में राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर कहा था कि एक हत्यारा ही BJP का अध्यक्ष हो सकता है. हालांकि इसको लेकर शिकायत वाद दायर की गई थी साथ ही इस मामले में मानहानि का भी दावा भी किया गया था.
झारखंड हाईकोर्ट में आज हो रही है सुनवाई
अब झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोगों की नजर इस मामले की सुनवाई पर हैं. आज कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई की जा रही है. हाल ही में कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले के रिकॉर्ड को जमा करने का आदेश जारी किया था.
वहीं इस मामले में राहुल गांधी की तरफ से अधिवक्ता दीपांकर राय और श्रेया मिश्रा उनका पक्ष रखेंगे. दूसरी ओर भाजपा नेता नवीन झा की तरफ से हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता विनोद कुमार साहू और अधिवक्ता कुमार हर्ष मामले में अपनी दलीले पेश करेंगे.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.