- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम सहित दो की मौत
- एक ही परिवार में दो की मौत से मचा कोहराम
-
-
-
बुलंदशहर स्याना तहसील क्षेत्र के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव बरवाला में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से कोहराम मचा परिजनों द्वारा बताया की भुने हुए चने खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत गंभीर हो गई। एक ही परिवार के दो की मौके पर ही मौत हो गई। 5 वर्षीय मासूम सहित हुई दो की मौत के बाद हाहाकार मच गया। गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि बीते दिन शाम को
दौलतपुर से दुकान से भुने हुए चने ले गए थे। परिवार के चार लोगों ने भुने हुए चने खा लिए। चने खाने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टियां होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक 5 वर्षीय मासूम सहित 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। अन्य दो लोगों को उपचार के लिए स्याना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फूड विभाग करेगा मामले की जांच दिए हैं निर्देश, बोले एसडीएम
एसडीम गजेंद्र सिंह ने बताया कि फूड विभाग को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। पूरे मामले की स्पष्टता के लिए टीम मौके पर भेजी जा रही है। परिजनों से मेरी जानकारी के अनुसार भुने हुए चने खाने के बाद तबीयत बिगड़ता बताया जा रहा है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। मौके पर टीम भेजी गई है।
5 वर्षीय मासूम, सहित 2 की मौत
5 वर्ष के मासूम सहित दो की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। चने खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर दो को उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि हालत में सुधार नजर आ रहा है।