- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
उत्तर प्रदेश के बागपत में ब्रह्माकुमारी आश्रम में एक युवती का शव फंदे से लटका मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बागपत के टटीरी स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में युवती का शव मिला. अब इस मामले में मृत महिला के परिजनों ने आश्रम के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पिछले साल नवंबर में आगरा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सखख्या बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद ब्रह्माकुमारी आश्रम चर्चा में आ गया है.
आश्रम में लोगों से आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न?
यह घटना गुरुवार की है. मृत लड़की का नाम शिल्पा है, 25 वर्षीय शिल्पा का शव प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के एक बंद कमरे में मिला था. महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी काटकर शिल्पा के शव को नीचे उतारा. शिल्पा के भाई उज्जवल का आरोप है कि आश्रम के लोग उनकी बहन को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.
ब्रह्माकुमारी आश्रम फिर चर्चा में
मृतक शिल्पा के भाई उज्जवल ने बताया कि उनके पिता जगत सिंह का 2015 में निधन हो गया था. 5 मार्च को जब मैंने शिल्पा से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें पीटा जा रहा है. उज्जवल की आठ बहनें हैं. उनका बड़ा भाई ऑस्ट्रेलिया में एमबीए कर रहा है. आगरा के बाद बागपत के आश्रम में युवती की मौत के बाद ब्रह्माकुमारी आश्रम एक बार फिर सुर्खियों में है. 25 वर्षीय शिल्पा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पढ़ रही थी. बंद कमरे में उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शिल्पा के भाई उज्जवल का कहना है कि उनकी बहन पर घर से पैसे लाने का दबाव डाला जाता था. आश्रम में शव मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आश्रम में महिला की मौत के कारणों की जांच में जुटी है.
आगरा के ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो बहनों के शव मिले
पिछले साल नवंबर में आगरा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सखख्या बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आगरा के ब्रह्माकुमारी आश्रम में आत्महत्या करने वाली एकता (उम्र 38) और शिखा (उम्र 32) तांतपुर के अशोक कुमार सिंघल की बेटियां थीं. दोनों बहनों ने आत्महत्या से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा था। नोट के मुताबिक, आश्रम के चार लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. सुसाइड नोट में दोनों बहनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को उम्रकैद की सजा देने की मांग की थी.