- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार भाजपा पर ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) का आरोप लगाकर बुरी तरह फंसती हुई नजर आ रही है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मंत्री आतिशी के घर पहुंच गई है. ऑपरेशन लोटिस के आरोपों पर आतिशी को नोटिस सौंपने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. आपको बता दें की आरसी ने ये आरोप लगाया था की बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ना चाहती है. इन आरोपो के बाद बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 30 जनवरी को शहर के पुलिस प्रमुख से मुलाकात की थी और आरोपों की जांच किए जाने की मांग की थी.
इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने आतिशी मार्लेना के घर पर रविवार सुबह-सुबह दस्तक दी. आतिशी के लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की जिसके तहत क्राइम ब्रांच के एसीपी रविवार सुबह खुद आतिशी मार्लेना के घर नोटिस थमाने पहुंचे. लेकिन इस दौरान आतिशी के न मिलने पर उनके ओएसडी को नोटिस थमाकर वहां से निकल गई.
वहीं इन सबके बीच, आतिशी और आप सांसद राघव चट्ढा केजरीवाल के आवास पर पहुंच चुके है. माना जा रहा है कि अब पार्टी आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है.दरअसल 27 जनवरी को केजरीवाल और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर ये आरोप लगाए थे कि इन लोगो ने आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों से सम्पर्क साधा है और उन्हें 25-25 करोड़ रुपए का लालच देकर उन्हें खरीदने की कोशिश की है.