- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली. जिसमें हिन्दू पक्ष से दाखिल कोर्ट कमीशन सर्वे की मांग पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.
बहस के बाद कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
दरअसल, हिन्दू पक्षकारों की और से दाखिल शाही ईदगाह का सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. जिस पर सुबह 10 बजे सुनवाई शुरू कि गई. जो लगभग 3 घंटे तक चली. इस दौरान दोनों ही पक्षों ने अपनी दलीलें और बात रखी. जिसे सुनकर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
एक साथ सुनवाई की मांग
अदालत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले से जुड़े 16 मामलों की एक साथ सुनवाई भी आज से इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुरू हो गई है. वही हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि हिन्दू पक्षकारों की तरफ से मथुरा की अदालत में चल रहे सभी मामलों को एक साथ हाईकोर्ट में सुनवाई किए जाने की मांग की गई है.
दोनों पक्षों की क्या मांग है?
दरअसल दायर याचिकाओं में कुल चार पक्षकार हैं. जिसमें शाही ईदगाह मस्जिद, यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संघ और श्री कृष्ण जन्मभूमि संघ पूरी तरह शामिल हैं. इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष की तरफ से दर्ज मामले में शाही ईदगाह मस्जिद को हटाए जाने की की मांग की जा रही है.