- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में उथल-पुथल के बीच कांग्रेस ने शनिवार को नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उनसे बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का इंडिया अलायंस में काफी महत्वपूर्ण योगदान है. हालांकि ऐसे वक्त पर ये बयान आया जब नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
बिहार में नये मंत्रिमंडल के गठन की बात हो रही है
मिडिया से बातचीत के दौरान जयराम रमेश ने कहा कि “बिहार में नये मंत्रिमंडल के गठन की बात की जा रही है. भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. कहा कि मेरी जानकारी में भूपेश बघेल आज रात ही पटना पहुंच जाएंगे.” उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी और जनता दल(यूनाइटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा रहेंगे.
गठबंधन में नीतीश कुमार का अहम योगदान
दरअसल एनडीए में नीतीश कुमार के लौटने की खबर ने सियासी गलयारों में हलचल तेज हो चुकी है. इस खबर को लेकर जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री से बातचीत करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि, “नीतीश कुमार के निमंत्रण पर 23 जून को विपक्षी दलों की (पटना में) बैठक की गई थी. दूसरी बार ये बैठक बेंगलुरु में हुई, यहां गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम भी दिया गया. इस बैठक में नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही. मुंबई में हुई बैठक में भी बिहार के मुख्यमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण रहा है.”
आज शाम तक इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार
सुत्रों की मानें तो आज शाम को ही सीएम नीतीश कुमार राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. कुल मिलाकर भाजपा आज शाम तक नीतीश को समर्थन पत्र सौंप सकती है. इस बीच बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी पटना पहुंच चुके हैं.
नीतीश के साथ दिखे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
इस घमासान के बीच सीएम नीतीश कुमार बक्सर पहुंचे तो उनके साथ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे साथ में दिखाई दिए. वहीं इस दौरान मोतीहारी सांसद राधा मोहन सिंह राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल को कृषि मेले में शामिल होने का न्योता देने के लिए आए हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.