- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Black Papar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है. एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी सरकार बोरेजगारी के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलती है. खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ आजादी से पहले की बातें ही करते हैं.
ब्लैक पेपर के जरिए दी जाएगी सरकार की अफलताओं की जानकारी - खड़गे
खड़गे कहा कि संसद में जब भी चर्चा की जाती है तो पीएम मोदी सिर्फ अपनी सरकार की कामयाबी को गिनाते हुए नजर आते हैं. लेकीन वह कभी भी अपनी सरकार की अफलताओं पर नजर नहीं डालते हैं. उन्होंने कहा कि जब हम जब भी जनता तक उनकी नाकामयाबियों को पहुंचाने की कोशिश करते है तो ये लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं. खड़गे ने बताया कि इसलिए ही हम उनकी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर (Mallikarjun Kharge Release Black Paper) लेकर आए हैं. इस ब्लैक पेपर के जरिए देश की जनता को मोदी सरकार की नाकामयाबियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
LIVE: Press Briefing by Congress President Shri @kharge in New Delhi.https://t.co/at9dgShAmo
— Congress (@INCIndia) February 8, 2024
इन राज्यों में सरकार कर रही भेदभाव
बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम हमेशा बेरोजगारी का मुद्दा उठाते आए हैं. लेकिन इसके बारे में बीजेपी कभी बात नहीं करती है. खड़गे ने बताया कि केरल, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- यूपी में किस पार्टी को मिलेगी सफलता? जानें चुनावी हाल
रविशंकर प्रसाद ने किया खड़गे पर पलटवार
ब्लैक पेपर मामले पर जवाब देते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने खड़गे का पलटवार करते हुए कहा कि “मैंने सुना है कि काले कारनामों को छुपाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कोई ब्लैक पेपर निकालने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि काले कारनामें और भ्रष्टाचार करने वाले और कर भी क्या सकते हैं. आज देश पीएम मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है. अब 2G, कोयला घोटाले की कहानी बंद हो चुकी है. हम कांग्रेस की परेशानी समझते हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.