- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan Election Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजों के बाद, जनता की निगाहें अब रविवार को आने वाले नतीजों पर टिकी है. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत का कयास लगा रही है. वही यह सवाल भी सामने आ रहा है. कि आखिर मायावती की बहुजन समाज पार्टी इस बार भी राजस्थान में कमाल दिखा पाएगी या नही? लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि बीएसपी अपना समर्थन आखिर किसे करेगी?
बीएसपी अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने किया साफ
दरअसल इस बात का असमंजस टूट चुका है. राजस्थान में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने इस सवाल का जवाब दिया है. भगवान सिंह बाबा ने बताया कि राजस्थान में जिस किसी भी पार्टी की सरकार बनेगी, हमारे विधायक उस सरकार को अपनी शर्तों के साथ समर्थन करेंगे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि 'बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में मजबूती से चुनाव लड़ा है. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले हैं. सब जानतें हैं 18-20 सीटों पर बीएसपी मजबूती में है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मयावात ने इसका ऐलान कर दिया है. जिसके बाद ही बीजेपी और कांग्रेस को राहत मिली है, वही उन्होंने अपना समर्थन देने के लिए एक बड़ी शर्त भी रखी है.
क्या है बसपा की बड़ी शर्त
बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी शर्तों को बताते हुऐ कहा कि हम किसी भी पार्टी को बिना शर्त समर्थन नहीं देंगे. पूर्वी राजस्थान में बीएसपी की मजबूती बहुत अच्छी है. कहा कि पार्टी आधा दर्जन से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम मंत्री पद देने वाली पार्टी को समर्थन का ऐलान किया जाएगा. बिना किसी शर्त के किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे. हालांकि उन्होंने अपने इस बयान में साफ नहीं किया कि आखिर उनकी पार्टी समर्थन किसको देगी.
कांग्रेस पर लगाया आरोप
बसपा सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि हमनें 2008 और 2018 में धोखा खाया है. जिसमें कांग्रेस ने हमारे विधायकों को तोड़ा और खरीद लिया. बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया देखने को मिला है. जिसमें उन्होंने ये बयान दिया है.