- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Congress Menifesto For Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान कि तैयारी कि जा रही है. सारी राजनीतीक पार्टीयां चुनाव प्रचार में दिन रात एक कर रही है. ऐसे घमासान में बीजेपी और कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे और विकास कि उम्मीदे जता रहे है. अब देखना ये है कि जनता किस पार्टी के लिए करी उतरती है. वही दूसरी और कांगेस ने भी आज (21 नवंबर) अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. हांलाकि इस घोषणा पत्र में कांगेस ने जनता से बड़े वादों कि उम्मीद जताई है. जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 500 रुपये में मिलनें वाला गैस सिलेंडर 400 रुपये में दिया जायेंगा, वही 4 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के साथ कुछ इस तरह कांग्रेस ने घोषणा पत्र का आगाज किया.
राजस्थान में सरगर्मी का माहौल
चुनाव को लेकर राजस्थान में सरगर्मी तेज हो गई है. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. इन 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाली जाएंगी. हालांकि, पिछले तीन विधानसभा चुनाव राजस्थान में 199 सीटों पर ही हुए हैं और एक सीट पर चुनाव बाद के लिए टाला गया हैं.
यह भी पढ़ें: Pm Modi Rajasthan Election : राजस्थान में बोले पीएम मोदी, सनातन पर भी दिया बयान
क्या है कांग्रेस के बड़े वादे ?
राजस्थान चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपने दौरे और रैलियों का आगाज शुरु कर दिया है. वही बीजेपी भी इस रेस में पीछे नही है. प्रधानमंत्री मोदी लगातार दूसरे दिन मंगलवार को राजस्थान का दौरा करते नजर आ रहे है. इस प्रचार के चलते कांग्रेस ने राजस्थान के जनता से तमाम बड़े वादे किये है. तो आईये जानते है कि आखिर क्या है ये वादें?
गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, हमारी सरकार बनने के बाद हम उसे 400 रु में कर देंगें. किया जाएगा.
हमारी सरकार राज्य में RTE कानून लाकर, 12वीं तक की शिक्षा फ्री देगी. चिरंजीवी बीमा की राशि को बढ़ाकर 50 लाख रु कर दिया जाएगा.
4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. जिसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 150 दिन किया जाएगा.
छोटे व्यापारियों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी.
सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा.
100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा.
हर गांव और शहर के वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे.
आवास का अधिकार कानून लाएंगे जिसके बाद सभी को आवास दिए जाएंगे.
चल रही योजनाओं को और भी मजबूत बनाया जायेंगा.
किसानों के लिए MSP कानून लाया जाएगा. सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा.