- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Congress Foundation Day: आज (28 दिसंबर) कांग्रेस पार्टी अपना 139वां स्थापना दिवस मना रही है. जिसको लेकर नागपुर में कार्यक्रम किया जा रहा है. यहां एक बड़ी रैली होने जा रही है. इस रैली दौरान कांग्रेस 2024 आने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार करेगी. इस रैली को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा का संदेश इस रैली से देना चाहती है.
कांग्रेस कर रही लोगों को जोड़ने की तैयारी
इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस होने वाले लोकसभा चुनाव के आगाज की तैयारी में है. वहीं इस रैली को एक नाम भी दिया गया है. जिसका नाम है. “हम हैं तैयार” हालांकि इस रैली के जरिए कांग्रेस कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा जाए. वहीं कई बार देखा गया है कि कांग्रेस हमेशा से कहती आई है कि वह खुद की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. उसकी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा से है.
कांग्रेस आपनी विचारधारा से साथ आगे बढ़ेगी - खड़गे
मीडिया को दी एक जानकारी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि “कांग्रेस पार्टी कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करती है. इसी धारा को लेकर पार्टी आगे काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से नागपुर में संदेश दिया जाएगा. वहीं जब खड़गे से आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव और रैली को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने बता कि “हर चीज में चुनाव नहीं किया जाता, ये सिर्फ एक उत्सव है. इस रैली के जरिए हम अपने लोगों को बताना चाहते हैं कि 2024 में हम रणनीति बनाकर उस पर कैसे काम करेंगे”.
बदलाव के संदेश की तैयारी में कांग्रेस
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस रैली को एक ऐतिहासिक पल बताया है. जिस पर उन्होंने कहा कि “बीजेपी को नागपुर से हराने के लिए कांग्रेस इस रैली के जरिए राज्य के लोगों को बदलाव का संदेश देने जा रही है. इस रैली को लेकर नागपुर की कांग्रेस विधायक निति राउत ने भी अपनी बात रखी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर नागपुर में अपना बिगुल फूकंने की तैयारी कर रही है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.