Breaking news
बिहार: पटना में आज 12 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार | मुंबई टेस्ट में भी मिली भारत को शिकस्त, न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार घर में गंवाई 3-0 से सीरीज | CM योगी को धमकी देने का मामला, फातिमा खान नाम की महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया | झारखंड में दीपावली और रक्षा बंधन पर एक-एक गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा- अमित शाह | सत शर्मा बने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नए अध्यक्ष, रवीद्र रैना को मिली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह | सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन | दिल्ली: कीर्ति नगर इलाके में लकड़ी के सामान में आग, दम घुटने से 2 लोगों की मौत | बंटोगे तो कटोगे कोई नारा नहीं, एक मंत्र है: गिरिराज सिंह | 6 माह के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद यूपी के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार | गाजा में टीकाकरण केंद्र पर इजरायली हमले में चार बच्चों समेत छह घायल | इजरायल ने लेबनानी शहर बात्रून में सीनियर हिजबुल्लाह ऑपरेटिव को पकड़ा | दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली |
नोएडा पर मेहरबान सीएम योगी: न्यू अशोक नगर से चलेगी Rapid Rail, नोएडा एयरपोर्ट से  होगी कनेक्टिविटी

नोएडा पर मेहरबान सीएम योगी: न्यू अशोक नगर से चलेगी Rapid Rail, नोएडा एयरपोर्ट से होगी कनेक्टिविटी

19 Sep 2024

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में सरकार के के द्वारा कई कदम उठाया जा रहा हैं. इसी कड़ी में अब गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी रैपिड रेल बनाने की योजना बनाई जा रही है. यूपी के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. जेवर एयरपोर्ट को पूरे दिल्ली-एनसीआर (Delhi –NCR) से जोड़ने की योजना तैयार की जा रही है. अब ग्रेटर नोएडा में बन रहे ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Greenfield International Airport) को रैपिड रेल से जोड़ने की तैयारी चालू हो गयी है. खबरों के मुताबिक इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे जेवर को नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) से जोड़ने का प्रस्ताव भी भेजा गया है.

25 किलोमीटर नया मार्ग बनने को तैयार

खबरों के मुताबिक गाजियाबाद (Ghaziabad) स्टेशन को जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद नोएडा बॉर्डर (Noida Border) स्थित आरआरटीएस (RRTS ) के न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) स्टेशन से परी चौक (Pari Chok) के बीच 25 किलोमीटर लंबा रूट बनाने की तैयारी है. इसका प्रस्ताव 14 दिसंबर को शासन के सामने पेश किया जाएगा. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

नोएडा में भी रैपिड रेल को मिलेगी मंजूरी!

इससे पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हाई स्पीड कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो चलाने की योजना बन रही थी लेकिन यह योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई है. अब रैपिड रेल को हाई स्पीड कनेक्टिविटी देने की योजना पर चर्चा तेज हो गई है. इससे पहले गाजियाबाद स्टेशन से जेवर एयरपोर्ट तक 72 किलोमीटर का नया ट्रैक बनाने के लिए शासन स्तर पर मंजूरी मिल चुकी है.

बता दें कि इससे पहले 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और दुहाई के बीच रैपिड एक्स के पहले कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. तब से लोग 17 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर सफर कर रहे हैं. अब एनसीआरटीसी ( NCRTC) का फोकस मेरठ की ओर है. एनसीआरटीसी (NCRTC) के मुताबिक, मेरठ साउथ के बीच 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X