- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
पटना: नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्य के दर्जे की मांग कर दी है. पटना के बापू सभागार में आयोजित उद्योग विभाग के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अब एक-एक जगह पर अभियान चलेगा कि बिहार का उत्थान करना चाहते हो. नीतीश कुमार ने कहा, "हम लोग जितना काम कर रहे हैं अब इसके बारे में एक-एक चीज गांव-गांव तक पहुंचाएंगे. हमने आज ही अधिकारियों को कह दिया है
क्या है नितिश का उदेश्य
CM नीतीश ने बताया कि अधिकारी नोट करेंगे और लाभ देने का कोशिश करेंगे. कहा हम लोगों का उद्देश्य है. अब हम लोग तो इसी तरह काम करेंगे, नहीं तो हमलोगों के बोलने से कहीं छप जाएगा क्या, इसलिए घर-घर जाकर लोगों को अपने काम के बारे में बताएंगे."
गांव-गांव घूमकर फिर लेंगे काम की जानकारी
अपनी यात्रा की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के बीच गांव-गांव जाकर योजनाओं का जायजा लिया जायेगा. अपनी बात को कहते हुए उन्होनें तंज भी कसते हुए कहा हम तो हमेशा सभी लोगों के हित में काम करते आये है, हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. हम काम करते आये है और करते रहेगें. दिल्ली वाला कोई काम नहीं कर रहा.
अधिकारियों को दिये निर्देश
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी व डीएम लोगों के बीच जाकर राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक लें. और साथ में देखें कि कितने लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा. जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा उनकी पूरी मद्द कि जानी चाहिए और उन्हें लाभ दिया जाना चाहिए.
नीतीश कुमार ने यात्रा का भी किया एलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर योजनाओं की राशि कम देने का भी आरोप लगाया. कहा कि राज्यों को केंद्र की योजनाओं का सही लाभ नहीं दिया जा रहा है. हालांकि इसके पहले भी नीतीश कुमार कई बार बिहार की यात्रा कर चुके हैं. एक बार फिर नीतीश कुमार अपने एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है.