- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Kejriwal to skip ED summons: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED की तरफ से पूछताछ करने के लिए आज (3 जनवरी) भी एक नोटिस भेजा गया है. लेकिन केजरीवाल ने इस नोटिस को भी अवैध बता दिया है. लेकिन वहीं केजरीवाल ने इस बार एजेंसी को जवाब तलब किया है जिसमें कहा गया है कि “ मै ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं लेकिन एजेंसी का यह नोटिस पूरी तरह अवैध है.
हर बार ED के नोटिस पर केजरीवाल का इनकार
हालांकि ये पहली बार नहीं जब ED ने केजरीवाल को नोटिस भेजा है इससे पहले भी 2 बार इडी ने आप ने पूछताछ करने के लिए समन जारी किया था. लेकिन हर बार केजरीवाल कोई न कोई बहाना बनाकर इडी के सामने पेश नहीं होते हैं. वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब आप पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से पूछा गया कि क्या केजरीवाल पूछताछ के लिए ED के सामने अपनी दस्तक देंगे. तो इस पर उन्होंने कहा कि “इस सवाल को लेकर हमारी कानूनी टीम बेहतर ढंग से सुसज्जित होगी. हम कानून के मुताबिक ही कार्य करेंगे.”
यह भी पढ़ें: 20 हजार करोड़ की सौगात लेकर मिशन साउथ पर PM मोदी, राज्य में कमल खिलाने का पूरा प्लान
मामले में सिसोदिया समेत 14 लोगों की गिरफ्तारी
बता दें कि फरवरी 2023 में दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद विपक्ष द्वारा लगाए गए बेईमानी के आरोपों के बीच अक्टूबर 2023 में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था. एजेंसी ने कड़ा रुख करते हुए इस मामले के जुडे करीब 14 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.