- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देवभूमी उत्तराखंड में हुए हिंसा में कई पुलिसकर्मी समेत नगर निगम के कई अधिकारी घायल हुए है. वहीं हिंसा को देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगाया गया था. जिसे अब हटा दिया गया है. लेकिन बनभूलपुरा क्षेत्र में ये अब भी लागू रहेगा. इस हिंसा के घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है. इसकी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर देने के निर्देश भी दिए गए है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आरोपियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे.
हल्द्वानी में हुए इस हिंसक घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा. हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे." उन्होंने कहा, 'देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी.'
वहीं इस हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ने घटना स्थल निरिक्षण भी किया. जिसके बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए है. वहीं अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मी और पत्रकारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना था. बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि "देवभूमि का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. हल्द्वानी में सुनियोजित तरीके से दंगा हुआ है. इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला किया गया है. पत्रकारों तक को जलाने की कोशिश की गई है. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को थाने के अंदर जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. उपद्रवियों, दंगाइयों पर कानून अपना काम करेगा."
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.