- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan CM: नए सीएम भजनलाल शर्मा पद की शपथ लेते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. पेपर लीक मामले में उन्होंने SIT गठित करने का निर्णय लिया है. वहीं उन्होंने SIT गठित करने को लेकर बताया कि आने वाले वक्त में पेपर लीक जैसी घटनाएं न हो इसलिए हमें कदम उठाने की जरूरत है. पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने कई बातें साझा की. जिस पर उन्होंने कहा कि इस अपराध में जो लोग भी शामिल हैं उन्हें सख्त सजा दी जाएगी. साथ ही सीएम भजनलाल ने यह भी बताया कि संगठित अपराध खिलाफ एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इस फोर्स को राज्य में बढ़े अपराध रोकने के लिए लगाया जाएगा. हम मोदी की गारंटी पर खरा उतरेंगे
पांच साल में 10 से ज्यादा पेपर लीक मामले
दरअसल राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर पहली सरकार हमेशा विवादों में घिरी रही है. अगर पिछले 5 साल की बात करें तो राज्य में पेपर लीक की करीब 10 से ज्यादा घटनाएं देखने को मिली हैं. बीते महीने राज्य में लोक सेवा आयोग ने पेपर लील के मामले में ग्रुप ए और ग्रुप बी के टीचर भर्ती परीक्षा को मुल्तवी कर दिया था. जिसके बाद परीक्षा का जनरल नॉलेज का पेपर दिसंबर 2022 को कराया गया था. लेकिन पेपर लीक के चलते लोक सेवा आयोग ने निरस्त कर दिया था.
चुनौती के साथ बीजेपी की तैयारी
राज्य में बीती सरकार (कांग्रेस) को पेपर लीक होनें की वजह से लगातार चुनौतियों का सामना करना पड रहा था. हालांकि जिसके चलते यह भी देखा गया था कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब राज्य में नई सरकार मैदान में उतरी है. देखना दिलचस्प होगा कि BJP इस चुनौती से निपटने के लिए कितनी तैयार है? वहीं BJP सरकार भी इस चुनौती का सामना करने के लिए ठोस कदम उठाने की तैयारी कर रही हैं. बता दें कि 15 दिसंबर को राज्य के नए सीएम ने शपथ ली. इस बीच पीएम मोदी साथ तमाम राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहे.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.