- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
पिछले कुछ दिनों से मालदीव और भारत का मुद्दा गर्माया हुआ है. एक समय था जब दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. लेकिन आज दोनों आमने-सामने हैं. मालदीव की अर्थव्यवस्था में भारत का कितना योगदान है ये हर कोई जानता है ऐसे में सवाल उठता है कि कभी इंडिया फर्स्ट की पॉलिसी अपनाने वाला मालदीव भारत से तकरार क्यों मोल ले रहा है...और सबसे बड़ी बात है कि दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ने से चीन को क्या फायदा हो सकता है? आइए जानते हैं
मालदीव में है चीन समर्थक सरकार
दरअसल मालदीव की नवंबर 2023 में आई नवनिर्वाचित सरकार चीन का समर्थक करती है. नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहले से ही भारत विरोधी रहे हैं. हाल ही में प्रेसिडेंट मुइज्जू 5 दिन का चीन दौरा करके आए हैं. मुइज्जू के चीन जाने के बाद ही, उनके मंत्रियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप वाली तस्वीरों पर आपत्तिजनक बयान आए थे. अपने दौरे में मुइज्जू चीन से मालदीव में ज्यादा-से-ज्यादा पर्यटक भेजने की अपील करते दिखे... कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि दोनों देशों के बीच हिंद महासागर आइलैंड में 50 मिलियन यूएस डॉलर के एकीकृत पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की डील भी हुई है. 2014 में चीन ने मालदीव में 1.37 बिलियन के इंवेस्टमेंट भी किये हैं. आगे 25 बिलियन डॉलर के और निवेश की संभावना है.
मालदीव से नजदीकियां बढ़ाएगा चीन
भारत की तरफ से मालदीव का ज्यादा विरोध करने का फायदा चीन को मिल सकता है… चीन और भारत के संबंधों में हमेशा ही तनाव बने रहते हैं… चीन भारत के करीबी देशों से हमेशा ही अपनी सांठ-गांठ बैठाने की कोशिश में रहता है... वर्तमान स्थिति में भी चीन मालदीव से अपनी नजदीकियां और ज्यादा बढ़ाने का प्रयास करेगा... जिससे वो भारत को घेर सके... भारत और मालदीव के बीच, यह विवाद इसलिए भी बड़ा है... क्योंकि यह कोई सियासी विवाद नहीं, बल्कि एक ऐसा विवाद है... जिसमें दोनों देशों के आम लोग शामिल है... इस विवाद के जरिए, चीन मालदीव में अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश करेगा.. चीन मालदीव की एयरपोर्ट बनाने में मदद कर रहा है... चीन की मदद से मालदीव पहले ही अपने देश में सिनामाले ब्रिज बनवा चुका है। मालदीव चीन के महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का का हिस्सा भी पहले से ही है... इस प्रोजेक्ट को चीन ने ग्लोबल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शुरू किया था...हालांकि इस प्रोजेक्ट के जरिए, चीन हिंद महासागर में भारत को घेर रहा है...
TNP न्यूज़ से पल्लवी की रिपोर्ट.