- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
रांची : झारखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की किस्मत बदल चुकी है. राजनीती के मैदान में चंपाई आसमान की बुलंदीयां छु चुके हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक कहावत बहुत सटीक बैठती है की कब किसकी किस्मत चमक जाए इसका कुछ नहीं पता और कब कोई आसमान से गिरकर जमीन पर आ जाए ये भी नहीं कहा जा सकता. दरअसल यहां सीएम को महज एक हफ्ते के अंदर ही अपने मखतब से हाथ धोना पड़ा. वहीं इस जद्दोजहद के बीच एक नए चेहरे ने एंट्री मारी है. जिनका नाम है चंपई सोरेन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री पद पर तैनात चंपई सोरेन की सैलरी कितनी है और अब उन्हें किन-किन सुविधा से नवाजा जाएगा.....
जानें सीएम को मिलने वाली सैलरी और लाभ
दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री पद पर तैनात चंपई सोरेन की सैलरी और उन्हें दिए जानें वाले सुविधाओं के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगें. वह करीब 2.30 लाख रुपये महीना सैलरी प्राप्त कर रहे हैं. वहीं इसमें मूल वेतन के अलावा अन्य भत्ते भी शामिल हैं. जानकारी मुताबिक खबर तो ये भी है कि इसमें आगे इजाफा भी किया जाएगा. जिसके बाद सीएम के मूल वेतन 80,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जब तक Yogi ji पीएम नहीं बन जाते, गोल्डन बाबा नहीं करेंगे ये काम, लिखा अनोखा प्रण
हालांकि इसके अलावा भत्तों में भी बढत की की गई थी. जैसे हॉस्पिटैलिटी अलाउंस को 60,000 से बढ़ाकर 70,000 रुपये कर दिया गया साथ ही क्षेत्रीय भत्ते भी बढ़ाकर 95,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है. वहीं इन सब को जोडकर झारखंड के सीएम की सैलरी करीब पौने तीन लाख रुपये कर दी जाएगी. इतना ही नहीं राज्य के अंदर मिलने वाले प्रभारी भत्ता भी 4000 रुपये किया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री अपने साथ तीन सहयात्री को हवाई और शिप की यात्रा करा सकेंगे.
जानें चंपई सोरेन की नेटवर्थ
अगर हम चंपई सोरेन की नेटवर्थ की बात करें तो मौजूदा वक्त में उनकी कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपये के आस-पास है. उनके बैंक अकाउंट्स में जमा राशि करीब 60,19,072 रुपये हैं. बता दें कि चंपई पर 76 लाख रुपये का कर्ज भी है. ताजा वक्त में उनके पास अचल संपत्ति 39,52,000 रुपये की खेती की जमीन है साथ ही उनके पास 9 लाख रुपये की कीमत का एक घर भी है. एक लॉन एग्रीकल्चर लैंड उनकी पत्नी के नाम पर भी है जिसकी मौजूदा कीमत 4,42,000 रुपये है. इस सबको जोडकर चंपई सोरेन पर करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.