- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Champai Soren Swearing Ceremony Live Update: चंपई सोरेन ने झारखंड के 12वें सीएम के तौर पर शपथ ली है. इनके साथ ही कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण करी है. नई सरकार की ताजपोशी के बाद झारखंड में जेएमएम गठबंधन के सभी विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद भेजा गया है. बता दें कि बीते 23 साल में अब तक अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन तीन-तीन बार सीएम पद पर तैनात रह चुके हैं. वहीं रघुवर दास ऐसे सीएम रहे हैं जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था.
1991 में सरायकेला से चुनाव लड़कर जीत जीत दर्ज की थी
हालांकि राजभवन में शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रगान किया गया. इसके बाद विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को शपथ के लिए बुलाया. चंपई को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई. मालूम हो की चंपई सोरेन ने साल 1991 में सरायकेला से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. जिसके बाद वह लगातार 30 साल से इस सीट से विधायक पद पर तैनात रहे हैं. इतना ही नहीं इससे पहले भी वे हेमंत कैबिनेट में दो बार मंत्री बन चुके थे.
वहीं उधर शपथ ग्रहण के बाद महागठबंधन के सभी विधायक एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो रहे हैं. वहां पहले से बसें खड़ी हैं. जानकारी के मुताबिक सभी विधायक फ्लोर टेस्ट तक हैदराबाद में ही ठरेगें. खबर तो ये भी है कि फ्लोर टेस्ट तक बीजेपी इन विधायकों को अपने पाले में कर सकती है.
हेमंत को मिला सुप्रीम कोर्ट से झटका
वहीं आज सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि आप इस मामले को लेकर हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते? जानकारी सामने आई है कि ऐसी ही याचिका हाईकोर्ट में लगाई गई है. जो याचिका पेंडिंग है. जिसको देखते हुए मामले की सुनवाई नहीं की जा सकती. इसी के बीत ईडी ने हेमंत को कोर्ट में पेश किया. जिसके चलते उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मिली जानकारी मुताबिक कोर्ट आज ईडी की रिमांड पर फैसला सुनाएगा.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.