- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
एमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवेसी ने दरगाह पर चादर चढ़ाने और लड़की का हिजाब हटाने को लेकर मोदी की आलोचना की. वह अकोला में बोल रहे थे. यवेली ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस पर भी हमला बोला. 600 साल पहले की मस्जिद को शहीद कर दिया गया. आप देखिए कि बीजेपी क्या करना चाहती है. आज देश बहुत बुरे हालात से गुजर रहा है. देश में मुसलमानों और दलितों का एक साथ आना जरूरी है. लोग मेरी सभाओं में आते हैं. मतदान नहीं. ओवैसी ने कहा, आज भारत में मुसलमानों की स्थिति हिटलर के समय के यहूदियों जैसी हो गई है.
कांग्रेस नेता पर भड़के -
एमआईएम अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अकोला में एक सभा में बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की आलोचना की है. उनकी सभा कल रात अकोला के गडंकी इलाके के जुल्फिकार मैदान में हुई. उन्होंने आलोचना की कि एमआईएम को बीजेपी की 'बी टीम' कहने वाले अशोक चव्हाण आज मोदी के साथ चाय पी रहे हैं. उन्होंने यह भी तंज किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कमलनाथ आज बीजेपी की राह पर हैं. तो यहां मोदी के खिलाफ बोलने वाले अजित पवार अब उनकी गोद में बैठ गए हैं. इसके साथ ही सांसद औवेसी ने तंज कसते हुए कहा कि अब वह अपनी बहन के खिलाफ अपनी पत्नी को खड़ा कर रहे हैं.
वाचिंट के किले में असदुद्दीन औवेसी की सभा -
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'एमआईएम' की पहली बैठक रविवार रात अकोला में हुई. औवैसी की यह सभा उनके पूर्व सहयोगी वंचित के गढ़ में हुई है. वो भी तब जब प्रकाश अंबेडकर अकोला में थे. अकोला के गडंकी इलाके के जुल्फिकारबाबा मैदान की सभा अपने भाषणों से ज्यादा अव्यवस्था और देरी के लिए जानी गई. कार्यकर्ताओं और लोगों की अनुशासनहीनता के कारण सांसद असदुद्दीन औवेसी और इम्तियाज जलील को कई बार बैठक के बीच में रुकना पड़ा. इस बैठक में नेता नाराज हो गए.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.