- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Goldy Brar News: गृह मंत्रालय ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी करार दिया है. बता दें कि रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी बराड़ ने ली थी. जिसमें पंजाब पुलिस ने सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से अनुरोध किया था. जिसके बाद इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया था.
गोल्डी बराड़ कनाडा से दे रहा है साजिश को अंजाम
दरअसल गोल्डी बराड़ 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा भाग गया था. लेकिन वो वहां से बेठे-बेठे ही अपनी आपराधिक गतिविधियां को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि सामने आ चुका है कि बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का काफी करीबी सहयोगी है. वहीं अब इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने सुचना देते हुए कहा है कि गोल्डी बराड़, ताजा वक्त में कनाडा में स्थित ब्रैम्पटन में रहता हैं, साथ ही वह अब खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से भी जुड़ चुका है. इतना ही नहीं बराड़ सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित कई हत्याओं में शामिल रह चुका है.
यह भी पढ़ें: 20 हजार करोड़ की सौगात लेकर मिशन साउथ पर PM मोदी, राज्य में कमल खिलाने का पूरा प्लान
सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी
बता दें कि कट्टरपंथी की विचारधारा रखने वाला बराड़, लोगों को धमकी भरे फोन करने, फिरौती मांगने और सोशल मीडिया पर हत्याओं का दावा करने के लिए जाना जाता है. वहीं अब केंद्र सरकार ने एक बयान में साफ कर दिया है कि गोल्डी बराड़ लगातार सीमा के पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी कर रहा है. वह पंजाब में शांति को भंग करने, सांप्रदायिक दंगे भड़काने और कानून व्यवस्था को बाधित करने की साजिश मे आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करना, टारगेट किलिंग जैसे मंसूबों की लगातार कोशिश कर रहा है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.