- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इसकी हलचल भी देखने को मिल रही है. इसी बीच अब हरियाणा में मंत्रीमंडल का विस्तार होने वाला है. हाल में नए मुख्यमंत्री बने नयाब सिंह सैनी की आज मंत्रीमंडल का विस्तार होने वाला है. दरअसल बीते मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नयाब ने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली. जिसके एक सप्ताह बाद अब मंत्रीमंडल का विस्तार होने जा रहा है. शाम के साढ़े चार बजे हरियाणा के राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक खट्टर सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल विज को मंत्री बनाया जा सकता है.
वहीं अब इस मामले में विज की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उसने जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है. अनिल विज ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, ''हमारा किसी भी सीट पर पेंच नहीं फंसा हुआ है, क्योंकि लोकसभा की सभी सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं.'' बता दें कि हरियाणा मंत्रिपरिषद में आठ जगहें खाली हैं. मुख्यमंत्री को मिलाकर छह मंत्रियों ने शपथ ली थी. आज कुल 14 मंत्री हरियाणा में बन सकते हैं. इससे पहले 16 मार्च को भी कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई गईं, लेकिन समारोह नहीं हो सका.
अनिल विज की नाराजगी
मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी की ताजपोशी से अनिल विज नाराज हैं. उनकी नाराजगी इस कदर रही कि बीते मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक से जल्दी निकल गए और अंबाला स्थित अपने घर चले. इसके बाद विज मुख्यमंत्री सैनी के शपथ समारोह में भी नहीं पहुंचे, जबकि उनका नाम मंत्रियों की लिस्ट में था.अगले ही दिन जब उनसे नाराजगी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर स्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है. अब तक जितना किया है, उससे भी आगे करूंगा. वहीं अनिल विज की नाराजगी पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वे बीजेपी के बहुत ही अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं और स्वभाव से कभी-कभी वो नाराज हो जाते हैं लेकिन जल्द ही वो मान जाते हैं. साथ ही खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद उनसे बात करेंगे.