- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
भारत में कई अरबपति है. हर किसी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है. लेकिन इनमें कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने अपनी अलग ही पहचान बनाई है. आज हम आपको देश के एक ऐसे अरबपति के बारे में बताने जा रहे है. अपने पूरे जीवन में एक अलग पहचान बनाई और जीने के अंदाज से लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं. दरअसल हम बात कर रहे है, देश के एक ऐसे नामचीन अरबपति बिजनेसमैन जिनके पास अथाह दौलत है लेकिन घमंड एक पैसे का नहीं है. वो शख्स कोई और नहीं श्रीराम गुप के संस्थापक राममूर्ति त्यागराजन है. देश में कई लोगों को इनके बारे में नहीं पता होगा इसकी एक वजह है कि आर त्यागराजन कॉरपोरेट वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर रहते हैं.
भारत की बैंकिंग और इंश्योरेंस इंडस्ट्री में आर त्यागराजन एक बड़ा नाम है. ये श्रीराम ग्रुप के को-फाउंडर हैं. इसके साथ ही इन्होंने 1974 में आर त्यागराजन ने एवीएस राजा और टी. जयारमन के साथ इस कंपनी की नींव रखी. अब श्री राम ग्रुप बैंक और इंश्योरेंस उद्योग में एक बड़ा नाम बन चुका है. इसके साथ ही राममूर्ति त्यागराजन के पास बेशुमार संपत्ति भी है फिर भी वे बेहद सादगी से अपनी जीवन जीते हैं.
बता दें कि राममूर्ति त्यागराजन ने श्रीराम ग्रुप की शुरुआत चिट फंड बिजनेस से शुरू की थी. लेकिन समय के साथ यह लोन देने वाली बड़ी कंपनी बन गई. इस कंपनी ने 87000 करोड़ रुपये का लोन देकर विशाल बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर दिया. लेकिन चौकानें वाली बात तो ये है कि इतना पैसा होने के बाद भी आर त्यागराजन बेहद संयमित जीवन जीते हैं. इसके साथ ही राममूर्ति त्यागराजन ने अपना अधिकांश पैसा भी दान कर दिया है. इनके पास बेशुमार संपति है फिर भी ये 6 लाख रुपये की कार से चलते हैं.
राममूर्ति त्यागराजन का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. अपनी पढ़ाई पूरी करके 1961 में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ज्वाइन कर ली. 20 वर्षों तक कई वित्त कंपनियों में काम करने के बाद उन्होंने 37 साल की उम्र में अपने बिजनेस वेंचर की शुरुआत की. अब श्राराम ग्रुप के पास 30 कंपनियां मौजूद है. आज के समय में आर त्यागराजन का श्रीराम ग्रुप तकरीबन 1,00,000 लोगों को रोजगार देता है.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.