- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है. वहीं इस बीच प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई. अब इस मामले को लेकर ब्रिटेन की संसद ने चिंता जाहिर की है. दरअसल वहां के सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने कहा कि किसानों की अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा की जानी चाहिए.
वहीं इस विदेशी संसद ने अपने संबोधन में कहा कि "पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी के बीच कल भारत में किसान आंदोलन के दौरान एक प्रदर्शनकारी की जान चली गई. सिख समुदाय और गुरुद्वारों के सदस्यों सहित मेरे कई दोस्तों ने दिल्ली की ओर मार्च करने के प्रयास में प्रदर्शनकारी किसानों की सुरक्षा के बारे में अपनी गंभीर चिंताओं के बारे में मुझे बताया है."
ट्वीटर अकाउंट ब्लॉक करने का उठाया मुद्दा
इसके साथ ही सदन में तनमनजीत सिंह ढेसी ने कहा कि बुधवार को पुलिस के साथ कथित गतिरोध के दौरान एक प्रदर्शनकारी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी. एक और किसान को गोली लगी थी, लेकिन वह बच गया. इनके साथ ही 13 अन्य किसानों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. आगे उन्होंने किसानों के विरोध से जुड़े एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट और पोस्ट को निलंबित करने के भारत सरकार के आदेशों का बारे में भी बताया. अपने संबोधन में कहा "आज बीबीसी ने रिपोर्ट दी है कि एक्स ने इस मामले में वैध पोस्ट और अकाउंट को हटाने के लिए उनकी इच्छा के खिलाफ मजबूर होने की बात स्वीकार की है." तनमनजीत सिंह ढेसी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा और उनके मानवाधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए.