- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Bollywood News : फिल्मों की दुनिया के इतिहास में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनका बजट काफी कम रहा है लेकिन इन फिल्मों ने तहलका मचा दिया था. इन फिल्मों ने अपने बजट से कई गुना अधिक कमाई की है. ऐसी ही एक फिल्म साल 1987 में रिलीज की गई थी जिसका नाम था ‘मिस्टर इंडिया'. इस फिल्म ने आते ही बॉलीवुड की दुनिया में धुम मचा दी थी. गानों से लेकर डायलॉग्स और किरदार तक इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. अनिल कपूर और श्रीदेवी ने इस फिल्म ने जोरदार प्रदर्शन किया था. आज के जमाने में भी इसके डायलॉग लोगों की जुबान बने रहते हैं.
मोगैम्बो खुश हुआ डायलॉग ने मचा दिया धमाल
फिल्म (मिस्टर इंडिया) ने अपने बजट से तीन गुना कमाई की थी. फिल्म में अनिल कपूर टाइटल रोल दिखाए गए थे. जिसमे उनका किरदार अरुण के रूप में था जो एक कॉमन मैन की भूमिका में दिखे थे. इस फिल्म की स्टोरी में अनिल कपूर को एक जादुई घड़ी मिल जाती है. जिससे वह सुपर हीरो बनकर सारे बदमाशों की नानी याद दिला देते हैं. वहीं फिल्म में श्रीदेवी के डांस और उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है. दूसरी ओर फिल्म के विलेन अमरीश पुरी के डायलॉग और एक्टिंग ने फिल्म के अंदर जान डाल दी जो फिल्म में मोगैम्बो का किरदार निभाते दिखाए गए हैं. इस फिल्म का एक डायलॉग आज भी लोगों की जुबान से अक्सर बोलते हुए देखा जाता है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोगैम्बो खुश हुआ.
यह भी पढ़ें- KGF के बाद अब दस गुना बढ़ी यश की फीस, अब एक रोल करने के लिए मांगे रहे हैं 150 करोड़
फिल्म ने 10 करोड़ रुपए की कमाई करके चौंका दिया
डॉन अमरीश पुरी ने फिल्म में अपने लुक और डायलॉग्स से लोगों के दिल जीत लिए उनका ये किरदार लोगों के बेहद पसंद आया था जिसके चलते वह फेमस हो गए थे. हालांकि भारतीय सिनेमा में जब भी डॉन की एक्टिंग की बात आती है तो आज भी मोगैम्बो का नाम लिया जाता है. बता दें कि इस फिल्म को बॉनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. अब आपके मन में आ रहा होगा कि जब ये फिल्म इतनी खास है तो इसको बनाने में आखिर कितना पैसा लगा होगा ? तो चलिए हम आपको बताते हैं. दरअसल इस फिल्म को बनाने में 3.8 करोड़ रुपए की लागत लगाई गई थी. वहीं जब इस फिल्म को पर्दे पर उतारा गया तो फिल्म ने 10 करोड़ रुपए की कमाई करके सभी को चौंका दिया. उस जमाने में श्रीदेवी को बोनी कपूर ने इस फिल्म के लिए 11 लाख रुपए की फीस दी थी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.