- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Reena Roy: जब भी बॉलीवुड के इतिहास में पुरानी अदाकारा की बात आती है तो सायरा अली को जरूर याद किया जाता है. जिसने अपने बेमिसाल एक्टिंग और स्टाइल से सिनेमा घरों के पर्दों पर लाजवाब किरदार निभाया है. ऐसी ही एक फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी. जिसका नाम था नागिन. इस फिल्म का मशहुर गाना 'तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना, चाहे तेरे पीछे जग पड़े छोड़ना गाना लता मंगेशकर ने गाया था. रीना रॉय की अदाओं के साथ ये गाना बेहद फैमस हुआ. सिनेमा घरों में इस गाने ने खूब जलवा बिखेरा.
अगर आपने भी ये फिल्म देखी है तो आपके जेहन में इच्छाधारी नागिन के रूप में झूमती रीना रॉय की तस्वीरें जरूर आई होंगी. हालांकि फिल्म में रीना रॉय को कई गानों में दिखाया गया है लेकिन इस फिल्म में रीना के इसी गाने को ज्यादा तवज्जों दी गई थी. आपने देखा होगा कि अभी भी ये गाना अक्सर लोगों की जुबान से सुनने को मिल जाता है. आज हम आपको उनकी एक्टिंग या फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि उनके असली जिंदगी से रूबारू कराने जा रहे हैं
सायरा अली ऐसे बनी थी रीना रॉय़
दरअसल बात 70 और 80 के दशक की है. जब एक्टर सायरा ने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों को दीवाना बनाया था. रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 में हुआ था. इनका असली नाम सायरा अली था, यह एक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती थी. इनके पिता का नाम सादिक अली था. ये भी फिल्मों की दुनिया से जुड़े हुए थे. अभिनेत्री सायरा की दो बहनें और भी थी. लेकिन इनके माता-पिता की शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच तलाक हो गया. जिसके बाद उनकी मां ने सायरा अली को अपने पास रखने का फैसला किया. अपने पास रखते हुए इनकी मां ने सायरा का नाम बदलकर रूपा रॉय रख दिया. तो अब वक्त आगे जा रहा था तो रूपा भी बड़ी हो रहीं थीं. हालांकि इस वक्त घर कमाई का कोई जरिया नहीं था जिसके चलते घर के हालात ठीक नहीं थे. अब रूपा भी कुछ समझदार हो गई थी कम उम्र में ही रूपा ने फिल्मों में काम करने का फैसला किया.
रीना रॉय की जिंदगी में आए कई उतार-चढ़ाव
हालांकि रीना रॉय ने अपनी जिंदगी में फिल्मों से हटकर भी कई उतार चढ़ाव देखे थे. जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की और पाकिस्तान चली गईं. वहीं शादी के कुछ समय बाद ही उनका तलाक हो गया जिसके बाद वह वापस भारत लौटी. रीना रॉय ने एक बार फिर से एक्टिग की दुनिया में कदम रखा लेकिन इस बार उनका जादू नहीं चला क्योंकि अब बॉलीवुड में कई अभिनेत्री अपने शानदार प्रदर्शन और एक्टिंग के दम से पूरे बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी थीं. सफलता ना मिलने के चलते रीना राय ने फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ लव स्टोरी
बात साल 1976 की है जब शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी लव स्टोरी काफी चर्चाओं में चल रही थी. इस बीच बॉलीवुड के गलियारों में भी खबर फैलने लगी कि दोनों के बीच प्यार हो गया है. दूसरी ओर एक इंटरव्यू के चलते रीना रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस आशा पारेख रही हैं वह सबसे ज़्यादा उनकी ही फिल्में देखती हैं. इतना ही नहीं वह अपनी फिल्मों में उन्हें कॉपी करती थी. बता दें कि रीना रॉय ने अपनी फिल्म ‘क्या नाम है तेरा’ में आशा पारेख का गाना 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' के डांस को कॉपी किया था.
रीना रॉय ने इन मशहूर गानों पर किया शानदार प्रदर्शन
1. तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना
2. शीशा हो या दिल हो टूट जाता है
3. ज़िंदगी इम्तेहान लेती है
4. आशाओं के सावन में
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.