Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Bollywood Update : जानें सायरा अली कैसे बनी रीना रॉय, पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी के बाद फिल्मों को कहा अलविदा, कहानी इतनी दिलचस्प है जान कर रह जाओगे हैरान

Bollywood Update : जानें सायरा अली कैसे बनी रीना रॉय, पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी के बाद फिल्मों को कहा अलविदा, कहानी इतनी दिलचस्प है जान कर रह जाओगे हैरान

18 Sep 2024

Reena Roy: जब भी बॉलीवुड के इतिहास में पुरानी अदाकारा की बात आती है तो सायरा अली को जरूर याद किया जाता है. जिसने अपने बेमिसाल एक्टिंग और स्टाइल से सिनेमा घरों के पर्दों पर लाजवाब किरदार निभाया है. ऐसी ही एक फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी. जिसका नाम था नागिन. इस फिल्म का मशहुर गाना 'तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना, चाहे तेरे पीछे जग पड़े छोड़ना गाना लता मंगेशकर ने गाया था. रीना रॉय की अदाओं के साथ ये गाना बेहद फैमस हुआ. सिनेमा घरों में इस गाने ने खूब जलवा बिखेरा.

अगर आपने भी ये फिल्म देखी है तो आपके जेहन में इच्छाधारी नागिन के रूप में झूमती रीना रॉय की तस्वीरें जरूर आई होंगी. हालांकि फिल्म में रीना रॉय को कई गानों में दिखाया गया है लेकिन इस फिल्म में रीना के इसी गाने को ज्यादा तवज्जों दी गई थी. आपने देखा होगा कि अभी भी ये गाना अक्सर लोगों की जुबान से सुनने को मिल जाता है. आज हम आपको उनकी एक्टिंग या फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि उनके असली जिंदगी से रूबारू कराने जा रहे हैं

सायरा अली ऐसे बनी थी रीना रॉय़

दरअसल बात 70 और 80 के दशक की है. जब एक्टर सायरा ने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों को दीवाना बनाया था. रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 में हुआ था. इनका असली नाम सायरा अली था, यह एक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती थी. इनके पिता का नाम सादिक अली था. ये भी फिल्मों की दुनिया से जुड़े हुए थे. अभिनेत्री सायरा की दो बहनें और भी थी. लेकिन इनके माता-पिता की शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच तलाक हो गया. जिसके बाद उनकी मां ने सायरा अली को अपने पास रखने का फैसला किया. अपने पास रखते हुए इनकी मां ने सायरा का नाम बदलकर रूपा रॉय रख दिया. तो अब वक्त आगे जा रहा था तो रूपा भी बड़ी हो रहीं थीं. हालांकि इस वक्त घर कमाई का कोई जरिया नहीं था जिसके चलते घर के हालात ठीक नहीं थे. अब रूपा भी कुछ समझदार हो गई थी कम उम्र में ही रूपा ने फिल्मों में काम करने का फैसला किया.

रीना रॉय की जिंदगी में आए कई उतार-चढ़ाव

हालांकि रीना रॉय ने अपनी जिंदगी में फिल्मों से हटकर भी कई उतार चढ़ाव देखे थे. जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की और पाकिस्तान चली गईं. वहीं शादी के कुछ समय बाद ही उनका तलाक हो गया जिसके बाद वह वापस भारत लौटी. रीना रॉय ने एक बार फिर से एक्टिग की दुनिया में कदम रखा लेकिन इस बार उनका जादू नहीं चला क्योंकि अब बॉलीवुड में कई अभिनेत्री अपने शानदार प्रदर्शन और एक्टिंग के दम से पूरे बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी थीं. सफलता ना मिलने के चलते रीना राय ने फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

शत्रुघ्न सिन्हा के साथ लव स्टोरी

बात साल 1976 की है जब शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी लव स्टोरी काफी चर्चाओं में चल रही थी. इस बीच बॉलीवुड के गलियारों में भी खबर फैलने लगी कि दोनों के बीच प्यार हो गया है. दूसरी ओर एक इंटरव्यू के चलते रीना रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस आशा पारेख रही हैं वह सबसे ज़्यादा उनकी ही फिल्में देखती हैं. इतना ही नहीं वह अपनी फिल्मों में उन्हें कॉपी करती थी. बता दें कि रीना रॉय ने अपनी फिल्म ‘क्या नाम है तेरा’ में आशा पारेख का गाना 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' के डांस को कॉपी किया था.

 

रीना रॉय ने इन मशहूर गानों पर किया शानदार प्रदर्शन

1. तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना
2. शीशा हो या दिल हो टूट जाता है
3. ज़िंदगी इम्तेहान लेती है
4. आशाओं के सावन में 

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.  

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X