- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Chandigarh Mayor election Latest Update: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है. इस चुनाव में भाजपा ने मनोज सोनकर को प्रत्याशी बनाया था. एएनआई की मानें तो भाजपा के पक्ष में 16 वोट पड़े दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन के प्रत्याक्षी को केवल 12 वोट ही मिले पाए. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के 8 वोट वोट कैंसिल गए जिसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन को चुनाव करवाने के लिए कहा वहीं प्रशासन ने चुनाव टालने के लिए कहा था.
बता दें कि चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने मेयर के चुनाव कराने की तारीख 6 फरवरी तय की थी. जिसके बाद कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए 30 जनवरी को चुनाव करवाने के लिए कहा था. वहीं मेयर का चुनाव कराने की जिम्मेदारी डिप्टी कमिश्नर की थी.
भाजपा के पास 15 वोट
दरअसल चंडीगढ़ नगर निगम में 35 सीटें हैं. जिसमें से 14 सीटों पर भाजपा तैनात है. वहीं सांसद के वोट को जोडकर ये आंकड़ा 15 पहुंच जाता है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के पास 13 और कांग्रेस के पास 7 सीटें हैं. जिसमें कांग्रेस और आप मिलकर यह चुनाव लड़ रहे हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस-आप के पास कुल 20 वोट है वहीं भाजपा के पास 15 वोट है.
मेयर के लिए भाजपा और आप में टक्कर
भाजपा ने मेयर सीट के लिए मनोज सोनकर को प्रत्याशी बनाया हैं. दूसरी ओर आप ने कुलदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस की तरफ से गुरप्रीत सिंह और निर्मला देवी को मैदान में उतारा गया है. जबकि भाजपा ने राजिंदर शर्मा और कुलजीत संधु के साथ चुनाव लड़ा है
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
चुनाव को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन निगम परिसर के आस-पास के सभी क्षेत्रों में धारा 144 लागू है, ताकि कोई बवाल या कोई जगडा होने पर स्थिति को नियंत्रण में किया जा सके. चुनाव के चलते निगम परिसर में सैनिक बलों के साथ लगभग 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.