- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बाकी है. ऐसे वक्त में सभी पार्टी अपनी-अपनी तैयारियां कर रही हैं. सभी दल अपनी रणनीति बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए कई नए चेहरे मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. जिसके चलते कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटने की उम्मीद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी, करीब 11 सांसदों के टिकट काट सकती है. जिसे देखते हुए कई मौजूदा सांसदों ने तो पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा भी जाहीर की है .
ये सांसद नहीं लडेंगे चुनाव
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे सदानंद गौड़ा भी साफ कर चुके हैं कि वह चुनाव नहीं लडेंगे. वहीं जी एम सिद्धेश्वर, रमेश जिंगजिंगानी अपनी अधिक उम्र के चलते चुनाव नहीं लडेंगे. दूसरी ओर अनंत हेगड़े ने भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का हवाला देते हुए कहा है कि वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. अलावा इसके जी एस बसवराज, वी श्रीनिवास प्रसाद, बी एन बच्चे गौड़ा, मंगला अंगाडी समेत वाय देवेंद्रप्पा जैसे सांसदों की चुनाव न लडे़ं की उम्मीद जताई जा रही है.
बीजेपी ने बनाई ये रणनीति
इतना ही नहीं सियासी गलियारों में तो इस बात की भी चर्चा है कि बीजेपी ने फैसला किया है कि आगामी चुनाव में जो भी 70 की उम्र से अधिक और तीन बार से ज्यादा चुनाव जीतने वाला नेता चुनाव नहीं लडेंगा इस बार बीजेपी नए चेहरों को मौका देने जा रही है. हालांकि, बीजेपी को इसमें कई बडी पेशानी का सामना भी करना पड सकता है. बता दें कि बीजेपी ने इस बार जनता दल के साथ गठबंधन किया है. मुमकिन है कि बीजेपी 24 और जेडीएस 4 सीटों पर चुनाव लड़े.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.