- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में bjp ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई और पार्टी हाइकमान ने एक नए और यादव चेहरे को... cm का ताज पहना कर... सभी को हैरान कर दिया... माना जा रहा है.. कि प्रधानमंत्री मोदी का ये फैसला.. आने वाले आमचुनाव को देखते हुए लिया गया. मुख्यमंत्री के तौर पर यादव चेहरे को मौका देना.. देश में 20 प्रतिशत यादव समाज को साधने के लिए किया गया है
जाने क्या है बीजेपी की बिहार रणनीति
मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव का नाम सबसे चौंकाने वाला था... मोहन यादव की ताजपोशी को उत्तरप्रदेश, हरियाणा और बिहार के यादव वोटर्स को साधने के लिए खास चुनावी रणनीति से जोड़ा गया है... कहा जाने लगा कि bjp मोहन यादव के जरिए. यादव समाज को एक पॉजिटीव मैसेज देना चाहती है.. वहीं अब बीजेपी अपनी इसी योजना पर आगे बढ़ती भी नजर आ रही है.. SCROLL IN मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव 18 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना जाएंगे. पटना में मुख्यमंत्री यादव एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: शराब घोटाला मामले में ED ने CM अरविंद केजरीवाल को भेजा चौथा समन, पूछताछ के लिए बुलाया
आयोजित कार्यक्रम में मोहन यादव को किया जाएगा सम्मानित
पटना में आयोजित कार्यक्रम में श्रीकृष्ण चेतना मंच के बैनर तले मोहन यादव को सम्मानित किया जाना है. CM की कुर्सी पर काबिज होने के बाद ये मोहन यादव का पहला बिहार दौरा होगा. हांलाकि ये उनका एक राजनीतिक दौरा नहीं है, लेकिन इसके कई राजनीतिक मायने है. SCROLL OUT लोकसभा चुनाव करीब है... और ऐसे में cm मोहन यादव का ये दौरा.. मुख्यमंत्री के इस दौरे को यादव वोट के गणित से जोड़ा जा रहा है.. कहा ये भी जा रहा है कि bjp लोकसभा चुनाव से पहले यादव मतदाताओं को अपनी तरफ करना चाह रही है.. इसे bjp का एक रणनीतिक कदम भी माना जा रहा है...
2 अक्टूबर को जातिगत जनगणना के आंकड़े किए थे जारी
कुछ वक्त पहले देश में एक मुद्दा जोरो शोरों से उठा था.. वो मुद्दा एक जातिगत जनगणना का था जिसके बाद बिहार में जातिगत जनगणना कराई गई थी... SCROLL IN बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर को जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए थे। इसके मुताबिक बिहार की आबादी में यादवों की भागीदारी करीब 14 फीसदी है। जिन्हें लालू यादव का सपोर्टर माना जाता है. SCROLL OUT कहा ये भी जाता है कि bjp लंबे वक्त से यादव वोट बैंक में सैंध लगाने के प्लेन पर काम कर रही है.. वहीं अब bjp ने यादव चेहरे को आगे किया है... bjp की इस नई रणनीति का लोकसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा... वो आने वाले वक्त में सभी के सामने होगा.
TNP न्यूज़ से हिमांशी की रिपोर्ट.