Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
बिहार: पूर्णिया पहुंची राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, सिर पर मुरेठा बांधे दिखे राहुल गांधी

बिहार: पूर्णिया पहुंची राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, सिर पर मुरेठा बांधे दिखे राहुल गांधी

18 Sep 2024

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कल यानि कि सोमवार को बिहार में प्रवेश कर चुकी है. आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार की पूर्णिया पहुंच चुकी है. राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान मुरेठा बांधे नजर आए. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पूर्णिया में किसानों से बात की उन्हें समझाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ”केंद्र सरकार अडाणी जैसे पूंजीपतियों की मदद करती है लेकिन किसानों की नहीं सुनती है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि- 'किसानों को चारों तरफ से घेरा जा रहा है, आपकी जमीनें छीनी जा रही हैं, आपसे जमीन ली जाती है और अडाणी जैसे उद्योगपतियों को गिफ्ट के रूप में दे दी जाती हैं...दूसरी तरफ से खाद, बीज जैसी चीजों के जरिए आपसे पैसा भी छीना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तीन काले कानून भी लेकर आ गए...भली बात तो यह है कि देश के सारे किसान एकजुट हो गए. जिससे उन्हें पीछे हटना पड़ा और किसान बच गए.

उन्होंने किसानों को समझाते हुए आगे कहा कि, “मेरी सोच है कि किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी है...लेकिन सबसे अजीब बात तो ये है कि अरबपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया जा सकता है...माल्या, अडाणी जैसों का कर्ज तो माफ हो रहा है....लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं इससे पहले सोमवार को बिहार में यात्रा के पहले पड़ाव पर अपने संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा...पीएम पर हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर 9 महीने से हिंसा की आग में जल रहा है...लेकिन पीएम मोदी को मणिपुर राज्य का दौरा करने का समय नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी ने एक बार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराने की बात कही है...

केंद्र सरकार को 90 IAS अधिकारी चला रहे हैं – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि, पूरा देश जानता है कि भारत में सबसे बड़ी आबादी OBC की है…और उसके बाद दलित, आदिवासी, और अल्पसंख्यक समुदाय का आता है. मैं OBC समुदाय को कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को 90 IAS अधिकारी चला रहे हैं….वही लोग केंद्रीय बजट को भी नियंत्रित करते हैं.आपको बता दें कि 90 अधिकारियों में से केवल 3 अधिकारी OBC के हैं....और इस प्रकार OBC के लिए बहुत कम पैसा आवंटित किया गया है. इसीलिए हमने इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. देश को अब पता होना चाहिए कि भारत में OBC दलितों की सही आबादी कितनी है. इसलिए हम भारत में जाति जनगणना कराना चाहते हैं'

वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश तभी तरक्की करेगा, जब एक श्रमिक को भी वही सम्मान मिलेगा, जितना सम्मान किसी उद्योगपति को मिल रहा है. इसी लक्ष्य के लिए हम न्याय की महायात्रा निकाल रहे हैं... पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी.उस दौरान लोगों ने हमसे पूछा कि इस यात्रा का लक्ष्य क्या है? और इस यात्रा को आप पैदल क्यों कर रहे हैं?...तो हमने कहा कि देश में बीजेपी आरएसएस की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैलाई है. इसलिए हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए ये यात्रा निकाली है...हिन्दुस्तान की राजनीति पर इस यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा था.

TNP न्यूज़ से रजनी तिवारी की रिपोर्ट

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X