Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Bihar Politics: RJD के विधायक फतेह बहादुर ने फिर दिया विवादित बयान, कहा... “लोग कह रहे हैं कि एक पत्थर में प्राण डाले जाएंगे, क्या इतने दिनों से राम बिना प्राण के थे?”

Bihar Politics: RJD के विधायक फतेह बहादुर ने फिर दिया विवादित बयान, कहा... “लोग कह रहे हैं कि एक पत्थर में प्राण डाले जाएंगे, क्या इतने दिनों से राम बिना प्राण के थे?”

18 Sep 2024

RJD MLA Fateh Bahadur: अयोध्या में श्री राम मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा है. जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे साथ ही इस दिन भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी. जहां अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारीयां की जा रही है. वहीं मंदिर के उद्घाटन को लेकर इस बीच सियासत भी जौरों से की जा रही है. ताजा मामला बिहार के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर का है, जिन्होनें मंदिर को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है इस बयान को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

RJD विधायक का विवादित बयान

फतेह बहादुर ने प्राण प्रतिष्ठा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “लोग का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. तो इतने दिनों से राम बिना प्राण के थे?” उन्होंने कहा कि “इस देश को आखिर कल्पना की ओर क्यों ले जाया जा रहा है. आस्था दिल से होनी चाहिए, ये जरूरी नहीं कि एक पत्थर की मूर्ति बना दें.

विवादित कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं फतेह बहादुर

हालांकि ये पहली बार नहीं जब फतेह बहादुर ने विवादित बयान दिया है. मालूम हो कि इससे पहले भी फतेह बहादुर ने बिहार के पटना में लालू यादव के आवास के बाहर एक पोस्टर लगवाया था. जिस पर लिखा था कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का रास्ता लेकिन स्कूल का मतलब होता है अपने जीवन में प्रकाश का रास्ता बनाना. मंदिर की घंटी जब बजती है तो हम अंधविश्वास, पाखंड मूर्खता और अज्ञानता की तरफ जाते हैं. लेकिन जब स्कूल की घंटी बजती है तो यह हमें  ज्ञान, वैज्ञानिकता और प्रकाश की ओर ले जाती है. अब इसका फैसला आपको करना है कि आपको किस तरफ जाना है?

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का बड़ा दावा, कहा नीतीश कुमार कर सकते है विधानसभा भंग, जानें इसके पीछे की पूरी वजह

फतेह बहादुर पर रखा गया था 10 लाख का इनाम

बता दें कि जब फतेह बहादुर ने जब लालू यादव आवास के बहार ये पोस्टर लगवाए थे तो इसका समर्थन बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी किया था. जिसके बाद अपनी सफाई देते हुए चंद्रशेखर ने कहा था कि, फतेह बहादुर ने ये बातें अपनी तरफ से नहीं कही थी, बल्कि उन्होंने सावित्री बाई फुले की बातों पर नजर डाली है. लेकिन कुछ लोगों ने तो उनके गले की कीमत लगा दी है.

मालूम हो की एक बयान देते हुए चंद्रशेखर ने कहा था कि.. “अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा, शहीद जगदेव प्रसाद का बेटा अब आहूति नहीं देगा” वहीं फतेह बहादूर के इस विवादित पोस्टर लगाने के बाद हिंदूवादी के कई संगठनों ने ऐलान किया कि जो भी फतेह बहादुर की जुबान काटकर लाएगा हम उसे 10 लाख रुपये का नकद इनाम देंगे.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X