- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
CM Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर हलचल तेज देखी जा सकती है. जहां बीते कल (मंगलवार) जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफा दिए जाने की खबरों ने घमासान मचा कर रख दिया है. हालांकि अब इसके बाद नीतीश कुमार को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि नीतीश एक बार फिर NDA का हिस्सा बन सकते हैं. अब देखने ये है कि आखिर लोगों के इन दावों में कितनी सच्चाई है. खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
नीतीश कुमार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
बता दें कि इस बीच RJD के चीफ उपेंद्र कुशवाहा का एक बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार का आरजेड़ी के साथ होना एक खुदकुशी करने जैसा है. अब अगर नीतीश सार्वजनिक तौर पर यह ऐलान करते हैं कि उनका आरजेडी के साथ अब कोई लेना-देना नहीं हैं. जिससे उनकी एनडीए में शामिल होने की उम्मीद बढ़ सकती है. अगर ऐसा होता है तो उनके लिए हम पैरवी करने के लिए भी तैयार रहेंगे.”
RJD ने किया उपेंद्र कुशवाहा के बयान का पलटवार
हालांकि जब उपेंद्र कुशवाहा का ये बयान सामने आया तो इस पर RJD का पलटवार भी सामने आया है. जिसमें RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को पहले अपनी ही पार्टी संभाले लें. उन्हें अभी ये भी मालूम नहीं है कि वह कहां पर हैं. वो हमेशा से बीजेपी की पिच पर खेलना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी उनको भाव ही नहीं देती. बीजेपी ने कुशवाहा को बुरी तरह फसा दिया है इसलिए वह बौखलाहट में हैं.
बयान के घमासान में कांग्रेस ने भी दिया जवाब
इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने टिपप्णी की है. जिसमे उन्होंने कहा है कि “सबसे पहले उपेंद्र कुशवाहा ये बताएं कि वह कहां हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने जो बोला है कि आरजेडी और जेडीयू अब कहीं का नहीं रहेगा, उन्होंने क्या सोचते हुए ये बोला? क्या उन्हें इस तरह की टिपप्णी करनी चाहिए? बीजेपी प्रवक्ता (कुंतल कृष्ण) ने नीतीश कुमार को लेकर कहा की जिसका विरोध सालों से करते आए है, आज उसी की गोद में बैठै हैं. लेकिन सच तो ये है कि वह उनके राजनीतिक दरबार की दरवानी का काम कर रहे हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.