- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Bihar Politics: बिहार में पिछले कुछ महीनों से चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच रविवार (28 जनवरी) को अध्याय समापन हो गया. जिसमें नीतीश कुमार ने NDA के समर्थन में 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली है. बिहार की सत्ता में एनडीए ने एंट्री करते ही आरजेडी के खिलाफ पहला एक्शन लिया है. वहीं अब विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी को नीतीश सरकार के विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है. अगर अवध बिहार चौधरी इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाने की पूरी तैयारी की जा रही है.
अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष के पद से अवध बिहार चौधरी को हटाने के लिए नंदकिशोर यादव ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के प्रस्ताव में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू के विनय कुमार चौधरी, रत्नेश सदा के अलावा कई और विधायकों के भी हस्ताक्षर हैं. मालूम हो कि एनडीए गठबंधन के पास 128 विधायकों का संख्या बल है. वहीं दूसरी और विपक्षी महागठबंधन के खाते में सिर्फ 114 विधायक हैं. इसको देखते हुए ऐसे में विधानसभा स्पीकर के पद से अवध बिहार चौधरी का हटाया जा रहा है.
लालू प्रसाद अवध बिहार चौधरी के करीबी रिश्ते
बता दें कि विधानसभा स्पीकर अवध बिहार चौधरी बीते 4 दशक से राजनीति का हिस्सा रहे हैं. साथ ही अवध बिहार चौधरी जमीन से जुड़े हुए नेता के साथ राजनीतिक सियासत में एक लंबा वक्त गुजारा है. दूसरी और अवध बिहार चौधरी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ भी गहरे संबंध में बने रहे हैं. बात 1985 की है जब अवध बिहार चौधरी ने जनता दल के टिकट पर पहली बार सिवान सीट से चुनाव लडा और शानदार जीत हासिल की. हालांकि बाद में वह आरजेडी के गठन के बाद लालू प्रसाद के साथ आ गए थे. जिसके बाद अवध बिहार चौधरी लगातार 2005 तक सिवान से विधायक पद पर तैनात रहे. इतना ही नहीं अवध बिहार चौधरी लालू प्रसाद की सरकार से लेकर राबड़ी देवी की अगुवाई वाली सरकार में अलग-अलग विभागों के मंत्री पद के तख्त पर तैनात रहे.
एनडीए के साथ नीतीश ने बनाई सरकार
गौरतलब है कि 28 जनवरी को हुऐ सियासी ड्रामे के बाद शाम को नीतीश कुमार ने एनडीए के समर्थन से बिहार में 9वीं बार सरकार बनाई. इसमें बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं मुख्यमंत्री के साथ 8 मंत्री नई कैबिनेट में शामिल हुए हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.