- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Bihar Politics: बिहार की सियासत में आज बहुत बड़ा दिन है. जिस बात को लेकर कई रोज से अटकलें लगाई जा रही थीं आज वही हो गया है. जिसमें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल आज दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. इसी बीच ललन सिंह ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस बैठक दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ कई बड़े नेता शामिल थे. वहीं अब पार्टी ने ललन सिंह का इस्तेफा कुबूल करते हुए पार्टी की कमान सीएम नीतीश कुमार को सौंप दी है.
नई अटकलों के बीच नीतीश कुमार?
हालांकि इसके बाद भी बिहार की सियासत में एक और बात की अटकलें तेज हो रही हैं. जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार इंडिया गठंबधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकतें हैं? वहीं जेडीयू के नेताओं का कहना है कि हमारे नेता जो फैसला करेंगे हमें उस फैसले को कूबुल करेंगे. इन नेताओं का कहना है कि बिहार ही नहीं इस वक्त पूरा देश उनकी तरफ देख रहा है. मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी ने नेताओं कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही बोल चुके हैं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए. हम नीतीश कुमार के हर फैसले के साथ खड़े हैं
जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तैनात नीतीश कुमार
अब ललन सिंह के बाद नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद को स्वीकार कर लिया है. हालांकि अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक की जाएगी. जिसके बाद नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तैनात हो जाएंगे. मालूम हो कि ललन सिंह ने खुद इस बात को कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार ही इस पद को स्वीकार किया था. वहीं अब उन्हें चुनाव लड़ना है जिसके लिए उन्हें लगातार बाहर रहना होगा इसलिए उन्होंने पद इस्तीफा दे दिया है.
# WATCH दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2023
JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस वक्त दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में चल रही है। pic.twitter.com/slCcZrtpDm
नीतीश कुमार की शान में लगे नारे
वहीं जब ये खबर सामने आई तो पार्टी के लोगों की खुशी देखने वाली थी. इस फैसले के बाद पार्टी के सभी लोगों ने नीतीश कुमार के लिए नारे भी लगाए जिसमें कहा गया कि “देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो”, वहीं JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में चल रही है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.