- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Nitish Kumar And Lalan Singh: दिल्ली में हुई 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक के बाद अब बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं कयासों तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही बिहार की राजनीति में बड़ी तबदीली देखने को मिलेगी. दरअसल जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश कुमार की नाराजगी को इस बदलाव की वजह माना जा रहा है. वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी का असर साफ जाहिर हो रहा है. हालांकि इस नाराजगी के चलते उन्होंने दिल्ली में 29 दिसंबर को जेडीयू कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आगाज किया है.
बैठक के दौरान बढ़ सकती हैं ललन सिंह की मुश्किलें
हालांकि 29 दिसंबर को होने वाली इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं सीएम नीतीश, ललन सिंह को जेडीयू के अध्यक्ष पद से बर्खास्त न कर दें. अटकलें इस बात को लेकर भी तेज हो रही हैं कि नीतीश कुमार जेडीयू के अध्यक्ष पद की कुर्सी खुद संभाल सकते हैं. क्योंकि उनके पास अभी तक पार्टी का कोई पद नहीं है.
नीतीश कुमार के सामने हैं दो विकल्प
बता दें कि ललन सिंह और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच हाल ही में नजदीकियां बढ़ी है. वहीं ये बात नीतीश को खटक रही है. जिसकी वजह से नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच तीखापन बढ़ चुका है. अब ऐसे वक्त में नीतीश कुमार के सामने सिर्फ दो विकल्प हैं, या तो वो खुद पद पर तैनात होकर इसकी बागडोर संभाल लें या फिर किसी ऐसे नेता का चयन करें जो नीतीश की हां में हां मिलाते रहें
क्या है नीतीश कुमार के नाराज होने की वजह
सूत्रों का कहना है ललन सिंह से नीतीश कुमार की नाराजगी सिर्फ इस बात को लेकर है कि ललन सिंह और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव लगातार एक दूसरे के नजदीक होते जा रहे हैं. वहीं चर्चा इस बात को लेकर भी की जा रही है कि ललन सिंह एक बार फिर से मुंगेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. जिसको लेकर ललन सिंह आरजेडी के टिकट पर चुनावी ताल लगा सकते हैं
हालांकि नीतीश कुमार ललन सिंह से ही नहीं कई और वरिष्ठ नेताओं से भी नाराज चल रहे हैं. जिसकी वजह ये रही है कि जब इंडिया गठबंधन की बैठक चल रही थी तो उस दौरान इस नेतओ ने नीतीश की अभिलाषा को बहतर तरीके से पेश नही किया जिसके बाद नीतिश ने इस बात पर नाराजगी दिखाई थी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.