Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Bihar Politics: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का बड़ा दावा, कहा नीतीश कुमार कर सकते है विधानसभा भंग, जानें इसके पीछे की पूरी वजह

Bihar Politics: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का बड़ा दावा, कहा नीतीश कुमार कर सकते है विधानसभा भंग, जानें इसके पीछे की पूरी वजह

18 Sep 2024

Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. जिसमें उनका कहना है कि 14 जनवरी के बाद बिहार में सियासी उथल-पुथल मचने वाली है. वहीं नीतीश कुमार अब सही समय देखकर पलटी मार सकते हैं. इस दौरान जीतन राम मांझी ने नीतीश की पुरानी बातों का भी जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश पहले NDA का हिस्सा थे, जिसके बाद वो बहने बाजी करके महागठबंधन में जुड गए. वहीं जब उन से तेजस्वी यादव पर चार्जशीट की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए कहा गया तो वह फिर से एनडीए का हिस्सा बन गए. हालांकि उनके साथ ये स्थिति आज भी बरकरार है.  

तेजस्वी यादव को सौंपी जाए राज्य की चाबी

मांझी ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि राज्य में लालू प्रसाद यादव का दबाव बरकरार है. दूसरी ओर RJD के लोग भी इस बात को लेकर तैयार है कि नीतीश कुमार तेजस्वी को सीएम की कुर्सी पर तैनात कर दें. लेकिन ऐसा लगता नहीं कि नीतीश किसी भी परिस्थिति में सीएम की कुर्सी को छोड़ेंगे. तो ऐसे वक्त में अब एक ही रास्ता बचा है कि नीतीश कुमार पलटी मारकर अब एनडीए में शामिल हो जाएंगे, लेकिन वहां का तो  दरवाजा ही बंद है. तो फिर स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात करेंगे.

नीतीश कर रहे विधानसभा भंग करने की तैयारी - जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी ने बताया कि कहीं नीतीश कुमार ऐसा तो नहीं लग रहा कि लोकसभा चुनाव में काफी सीटों पर जीत हासिल होगी और सीएम के रूप में भी बने रहेंगे. सायद नीतीश कुमार कुछ ऐसा ही सोचकर विधानसभा भंग करने की तैयारी कर रहे हैं. वह अगर विधानसभा को भंग करते हैं तो उनके पास 18 महीने का वक्त ही रहेगा. विधानसभा का नियम ये होता है कि जब 6 महीने का चुनाव में वक्त बचा रहता है तभी राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पू्र्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा समन, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा है मामला

बता दें कि बिहार की राजनीती में पिछले कुछ समय से इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि इस बीच कई उठा-पटक देखी गई हैं. जिसमें जेडीयू के अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तेफा कूबूल कर नीतीश कुमार का अध्यक्ष बनना. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होना जैसे मुद्दों पर सियासी गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई हैं. हालांकि इन बातों में आखिर कितनी सच्चाई है ये लोकसभा चुनाव से पहले ही देखने को मिलेगा.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट. 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X