- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Loksabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज (गुरुवार) देश भर के कांग्रेस नेताओं और महासचिवों, प्रभारियों और सीएलपी नेताओं के साथ साथ बैठक की है. इस बैठक का उद्देश्य 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों और भारत न्याय यात्रा के पर बातचीत करना है. ये बैठक दिल्ली के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय में आयोजित की गई है. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की है.
बैठक में हो सकती है सीट शेयरिंग पर चर्चा
हालांकि पहले भी खड़गे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव को लेकर राज्यों के नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं. वहीं अब इस बैठक के दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इस बैठक के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा की जा सकती है. खबर ये भी है कि अब इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल से कांग्रेस की कमेटी बातचीत करेगी.
जानें क्या है भारत न्याय यात्रा
बता दें कि भारत न्याय यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा का ही एक दूसरा रूपांतर है जो सितंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित किया गया था. यह आगामी लोकसभा चुनावों से पहले देश की जनता तक पहुंचने और उनसे जुड़ने का एक प्रयास है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.